क्यूबेक में भारी वर्षा के पश्चात 100,000 से अधिक उपभोक्ता जूझ रहे हैं बिजली संकट से
मॉन्ट्रीयल। अचानक बदले मौसम के कारण क्यूबेक के कई प्रांतों में भारी वर्षा व तेज तूफान ने स्थानीय लोगों के जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया हैं। हाइड्रो क्यूबेक की वैबसाईट के अनुसार 109,150 उपभोक्ता इस अचानक आई वर्षा से प्रभावित हुए हैं। गौरतलब हैं कि इस आपदा का शिकार अधिकतर लावल क्षेत्र के निवासियों को उठानी पड़ रही हैं यहां बिजली आपूर्ति पूर्ण रुप से ठप्प हो गई हैं जिसके शीघ्र आरंभ होने में भी समस्या बताई जा रही हैं। बिजली विभाग के अनुसार जल्द ही 80,000 से अधिक लोगों को बिजली की बहाली कर दी जाएंगी, परंतु 90,000 से अधिक लोगों को बिजली आपूर्ति में अभी भी समय लग जाएंगा। हाईड्रो-क्यूबेक प्रवक्ता लूईस-ऑलीवर बैटी ने कहा कि हम प्रयास कर रहे हैं और जल्द ही पूरे प्रांत में बिजली आपूर्ति को बहाल करके जन-जीवन को सामान्य करने का प्रयास करेंगे। सोमवार को यह स्थिति और अधिक भयावह थी जब बिजली संकट से 313,000 लोग जूझ रहे थे परंतु मौसम साफ होते ही कुछ हद तक बिजली आपूर्ति बहाली के पश्चात यह संख्या कम की गई परंतु अभी भी 100,000 से अधिक उपभोक्ता अंधेरे में जीवन यापन करने के लिए मजबूर हैं।
Comments are closed.