कालेज दाखिला घोटाला : वैनकुअर निवासी पर लगा धनशोधन का भी आरोप

वैनकुअर। पुलिस सूत्रों के अनुसार वैनकुअर के प्रख्यात व्यापारी डेविड सिदू पर मनी लॉन्ड्रींग का भी आरोप सिद्ध हुआ हैं, उनके अनुसार अमेरिका के एक कॉलेज में दाखिला संबंधी घोटाले के दौरान सिदू ने उन्होंने भारी मात्रा में धन-शोधन भी किया। जांच के दौरान यह पाया गया कि जनवरी 2013 में सिदू के खाते से 100,000 डॉलर कैलीफॉर्निया के एक खाते में ट्रान्सफर हुए। जांच कमेटी ने बताया कि यह धन कॉलेज-प्रेप कंपनी द की के नाम से हस्तांतरित किए गए जिसका अर्थ हैं कि उस कॉलेज में दाखिले के नाम पर भारी मात्रा में धन शोधन किया गया ।  सिदू के साथ साथ 19 ऐसे और अभिभावकों का इस घोटाले में शामिल होने की पुष्टि की गई हैं। जिसमें प्रख्यात अभिनेत्री लोरी लॉफलिन और उनके फैशन डिजाइनर पति मैशीमो ग्लानुली शामिल हैं जिन पर भी मनी लॉन्ड्रींग के आरोप सिद्ध किए गए हैं।  अभिनेत्री लोरी लॉफलिन सहित 15 धनी अभिभावकों को कॉलेज दाखिला घोटाला मामले में धनशोधन के अतिरिक्त आरोप का भी सामना करना होगा। अभियोजन पक्ष ने बताया कि पिछले महीने जिन अभिभावकों पर धोखाधड़ी के लिए षडयंत्र का मामला दर्ज हुआ था, उन पर मंगलवार को फिर से मुख्य साजिशकर्ता रिक सिंगर के सामाजिक संगठन के जरिए इस षडयंत्र के तहत संयुक्त राज्य अमेरिका के कई स्थानों पर रिश्वत के लिए धनशोधन करने और इस धोखाधड़ी में शामिल होने के अतिरिक्त आरोप का सामना करना पड़ेगा। लॉफलीन और उनके फैशन डिजायनर पति मोसिमो गियाननुली पर अपनी बेटियों के दाखिले के लिए सदर्न कैलीफोर्निया के एक विश्वविद्यालय में खेल के दल में नाम शामिल करवाने के लिए रिक सिंगर के फर्जी सामाजिक संगठन को पांच लाख डॉलर देने का आरोप है, जबकि उनकी दो बेटियों ने इसमें भाग भी नहीं लिया था। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह दंपति को बोस्टन के फेडरल न्यायालय में देखा गया था, हालांकि उन्होंने सार्वजनिक तौर पर यह नहीं बताया कि मामले में उनकी आगे की योजना क्या है। इनके अलावा गमाल अब्देलअजीज, डायने और टॉड ब्लैक, ईशीन जॉय चेन, एलिजाबेथ और मैनुएल हेन्रिक्ज, डगलस हॉज, मिशेल जानाव्स, एलिजाबेथ कीमेल, विलियम मैकग्लासन जूनियर, जॉन विलसन, होमायूं जादेह और रॉबर्ट जांगिरिल्लो भी इस मामले में आरोपित हैं। ऑपरेशन वर्सिटी ब्लूज के अधिकारियों के अनुसार, जांच के दौरान पिछले महीने 50 अभिभावकों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें करीब 30 धनी माता-पिता भी शामिल थे। अभियोजन पक्ष के अनुसार, इन अभिभावकों ने कालेज प्रशासन और कोच को रिश्वत दी थी। दर्ज मामले के अनुसार डेसपेरेट हाउसवाइव्स की पूर्व अभिनेत्री फेलिसिटी हफमैन ने अपना गुनाह माना कि उन्होंने एक सामाजिक संगठन की वर्ल्डवाइड फाउंडेशन को अपनी बेटी की खातिर नकल कराने के लिए 1.5 लाख डॉलर का भुगतान किया था। अभिनेत्री ने अपने एक बयान में कहा था कि उन्हें अपने किए पर बहुत पछतावा है।
You might also like

Comments are closed.