परिवहन क्षेत्र में प्रांतीय सरकार निवेश करेगी 28.5 बिलीयन डॉलर
– पूरे जीटीए में आधुनिक परिवहन प्रणाली को आरंभ करने के लिए ओंटेरियो सरकार ने अपनी नई घोषणा में 28.5 बिलीयन डॉलर के निवेश की योजना बताई
टोरंटो। ग्रेटर टोरंटो क्षेत्र में परिवहन निर्माण के लिए ओंटेरियो सरकार ने अपनी विस्तृत योजना की घोषणा बुधवार को कर दी जिसके अनुसार आने वाले दिनों में प्रांत में आधुनिक परिवहन प्रणाली को आरंभ करने के लिए 28.5 बिलीयन डॉलर के निवेश का अनुमान हैं। प्रीमियर डाग फोर्ड ने बरलिंगटन में आयोजित एक कार्यक्रम में इस बात की घोषणा करते हुए बताया कि जल्द ही प्रांत वासियों को और अधिक सुचारु परिवहन के साधन देने के लिए सरकार ने अपनी योजना बना ली हैं और जल्द ही इस पर कार्यन्वयण आरंभ हो जाएगा। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आगामी दिनों में सरकार ओंटेरियो वासियों को प्रांत के एक छोर से दूसरे छोर तक सुविधापूर्वक आवागमन के लिए रुपरेखा तैयार कर रही हैं जिसके लिए प्रांतीय सरकार ने 28.5 बिलीयन डॉलर की योजना बनाई हैं, इसके लिए सबसे पहले प्रांत के हाईवेज पर कार्य होगा, उन्होंने आगे कहा कि इस योजना में क्यूईडब्ल्यू और गारडीनर के साथ साथ 401 पर भी कार्य होगा क्योंकि आज प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में न केवल आंतरिक आवागमन की सड़कें सुचारु हो बल्कि हाईवेज का भी बहुत महत्व हो गया है। पीसी सरकार ने अपनी योजना के विस्तार में बताया कि उनकी प्राथमिकता टोरंटो में शहरी रिलीफ लाईन में भी आवश्यक सुधार लाना हैं जिसके लिए सिटी की वर्तमान सबवे प्रणाली में आधुनिक विकास करना हैं जिसकी लागत 7.2 बिलीयन डॉलर आंकी जा रही हैं। फोर्ड ने अपना वादा निभाते हुए बताया कि टोरंटो की सबवे प्रणाली में बदलाव करना उनकी प्राथमिकता हैं जिसे वे अपनी सभी प्रारंभिक योजनाओं में शामिल कर चुके हैं। इन बदलावों के अंतर्गत टोरंटो परिवहन आयुक्त द्वारा सबवे के दिन-प्रतिदिन के सभी प्रचालन, बसें और स्ट्रीट कारस व सिटी में उपस्थित फेयर बॉक्स रिवेन्यू आदि को शामिल किया गया हैं। इसके साथ साथ इस योजना में टीटीसी के प्रचालन में भी सुधार को शामिल किया गया हैं। ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में मेयर जॉन टोरी उपस्थित नहीं हुए, जिसका कारण यह बताया जा रहा हैं कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी गई थी कि इस कार्यक्रम में परिवहन योजना संबंधी घोषणाएं की जाएंगी। परंतु टोरी ने अपने संदेश में लिखा कि वे प्रांत के किसी भी परिवहन सुधार योजना में सहायक हैं, परंतु अब इस प्रकार की सुधार योजनाओं में और अधिक देरी नहीं होनी चाहिए और इन्हें शीघ्र ही कार्यन्वित करना होगा, जिससे समय रहते सभी को इसका लाभ मिल सके। वहीं दूसरी ओर एनडीपी नेता एंड्रीया हॉरवथ ने इन योजनाओं को पूर्णत: गैरजिम्मेदाराना बताया और उन्होंने कहा कि इन योजनाओं में इतनी कमियां हैं कि इन्हें समय पर पूर्ण करना असंभव हैं, ये केवल लोगों को भ्रमित करने की राजनीति मात्र हैं।
Comments are closed.