ओंटेरियो के शोधकर्त्ताओं ने ब्लैक हॉल की पहले चित्र का अनावरण किया
ओंटेरियो। विश्व प्रख्यात शोधकर्त्ताओं की एक अंतरराष्ट्रीय टीम जिसमें ओंटेरियो के वैज्ञानिक भी शामिल हैं ने ब्लैक होल की सबसे पहले खींचे चित्र का अनावरण किया। इस चित्र को ईवेंट हॉरीजन टेलीस्कॉप कॉलाबोरेशन द्वारा संकलित किया गया है जोकि विश्व में वैज्ञानिकों का एक ग्रुप हैं जो संभावित ब्लैक होल्स पर कार्य कर रहा हैं और इस बात पर शोध कर रहा हैं कि अंतरिक्ष में कुछ स्थान ऐसे हैं जहां प्रकाश का उद्गम ही नहीं होता। इस अंतरराष्ट्रीय टीम में वाटरलू, ओंटेरियो की पैरीमीटर संस्था के प्रख्यात एस्ट्रोपफीजीयस्ट एवरी ब्रोडरीक शामिल हैं जिन्होंने इस ई एच टी परियोजना में अतुलनीय भूमिका निभाई हैं। इन चित्रों की सहायता से दुनिया में ऐट अर्थ के शोध में भारी सहायता मिलेगी। शोधकर्त्ताओं के अनुसार इस संबंध में सबसे पहले ईनस्टेन की थ्योरी की वास्तविकता की घोषणा 1915 में की गई। इसके अलावा इस टीम मे यूनिवर्सिटी ऑफ वाटरलू के सहायक प्रौफेसर ब्रॉडरीक भी शामिल हैं जो गत दिनों वाशिंगटन, डी.सी. में आयोजित एक प्रैस वार्ता में ब्लैक हॉल के चित्रों के अनावरण के समय उपस्थित थे। नासा का कहना हैं कि अंतरिक्ष में कुछ स्थान ऐसे हैं जहां गुरुत्वाकर्षण बहुत अधिक है और यहां प्रकाश किसी भी रुप में नहीं उपस्थित हो सकता, ऐसे स्थानों को ब्लैक हॉल्स का नाम दिया गया हैं जिनकी उत्पत्ति तारों की मृत्यु से हुई हैं। अंतरिक्ष की दुनिया की एक महत्वपूर्ण घटना के तहत आज ब्लैकहोल की वास्तविक तस्वीर को जारी किया जाएगा। अंतरिक्ष के बारे में जानने को उत्सुक दुनिया भर के उत्साही लोगों का कहना है कि वे ब्लैकहोल की पहली वास्तविक तस्वीर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और देखकर ही उस पर विश्वास किया जा सकता है, जिससे मानवीय कल्पना को अपनी ओर खींचने वाले स्पेसटाइम फैब्रिक के रहस्यमय, विकृत क्षेत्र के आकार का खुलासा हो सकता है और कई साइंस-फिक्शन फिल्में बनाने की प्रेरणा मिल सकेगी और इससे आने वाली पीढ़ियों के लिए शोध सामग्री उपलब्ध हो सकती है। दुनिया भर में स्थित छह दूरबीनों के डेटा का उपयोग करते हुए, ईवेंट होरिजन टेलीस्कोप (ईएचटी) परियोजना में शामिल वैज्ञानिकों ने मिल्की वे आकाशगंगा के केंद्र में स्थित ब्लैकहोल सैजिटेरियस एÓ और एक अन्य विशालकाय ब्लैकहोल जो 53.5 मिलियन प्रकाश-वर्ष दूर आकाशगंगा एम87 में है की तस्वीर निकाली है। इसकी घोषणा बुधवार शाम 6.30 बजे की जाएगी।
Comments are closed.