ओंटेरियो गैस पम्पों के लिए कार्बन टैक्स स्टीकर्स अनिवार्य करेंगी सरकार

टोरंटो। ओंटेरियो के ड्राईवरों को जल्द ही सरकारी नीति के अंतर्गत कार्बन टैक्स के मूल्यों वाले स्टीकरस लगाने होंगे। ओंटेरियो सरकार ने अपनी घोषणा के अंतर्गत लोगों को केंद्र सरकार की कार्बन कर नीति से बचाने के लिए भरसक प्रयास की सांत्वना दी हैं। पर्यावरण मंत्री रॉब फिलीप्स ने बताया कि हमें यह बात सुनिश्चित करनी होगी कि लोगों के प्रत्येक उपकरण कितना कार्बन उत्सर्जन करता हैं। इन स्टीकरों में बताया गया होगा कि प्रत्येक लीटर पर 4.4 सेंटस अतिरिक्त भार लिया जा रहा हैं जोकि वर्ष 2022 तक बढ़कर 11 सेंटस हो जाएगा। प्रत्येक पम्पस पर यह स्टीकरस अंग्रेजी भाषा के साथ साथ फ्रेंच भाषा में भी लगाए जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि ओंटेरियो के लोगों को कार्बन करों की वास्तविकता जानने का पूर्ण अधिकार होगा और उन्हें यह बताना भी आवश्यक है कि किस प्रकार केंद्र सरकार उनका जीवन अनअफोर्डेबल बना रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस बढ़ोत्तरी से आपकी जेब पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ेगा। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री कैथेरीन मक्कीना के अनुसार यह वृद्धि बहुत ही साधारण हैं और इससे लोगों के आम जीवन पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा और कार्बन उत्सर्जन पर भी कुछ हद तक नियंत्रण लग सकेगा। जलवायु परिवर्तन में देश की नीति में लोगों को अपना उचित सहयोग देना चाहिए न कि राज्य सरकार की भ्रामक बातों के कारण इस मीशन से बचना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि ओंटेरियो सरकार इस प्रकार के स्टीकरस पर करदाताओं का धन निवेश करेंगी। इसमें उन्होंने यह भी नहीं दर्शाया कि उन्हें कितना धन वापस मिलेगा। परंतु फोर्ड सरकार ने अपने बचाव में कहा कि ओंटेरियो सरकार अपने प्रांत वासियों के बचाव हेतु सदैव तत्पर हैं और जल्द ही वे उचित जलवायु परिवर्तन योजना से लोगों के धन को बचाएंगी। कार्बन टैक्स के अंतर्गत देश के प्रत्येक घर में प्रतिवर्ष 258 डॉलर अतिरिक्त भार बढ़ गया हैं और वर्ष 2022 तक यह बढ़कर 648 डॉलर हो जाएगा जबकि केंद्र सरकार का दावा है कि ओंटेरियो सरकार अपनी गलत नीतियों से ओंटेरियनस की जेब से प्रतिवर्ष 307 डॉलर खर्च करवा रही हैं। फोर्ड ने अपने संदेश में कहा कि केंद्र सरकार ने इस नीति के आरेखण व इसको कार्यन्वित करने में बेइंतहा धन खर्च किया और यदि वे इस धन को अन्य विकास कार्यों में खर्च करती तो अवश्य ही इसका दोगुना लाभ मिलता, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री द्वारा जारी रिपोर्ट में इस नीति के कई लाभ गिनवाएं गए जिसमें सबसे प्रमुख कारण संतुलित जलवायु प्राप्त करना हैं, जिसके कारण बहुत अधिक जलवायु परिवर्तन से आपदा स्थितियों की अधिकता के कारण पूरा देश एक डर व भय के माहौल में नहीं रह सकता हैं। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि अभी इस नीति के अच्छे परिणाम किसी को नजर नहीं आ रहे परंतु जब यह कार्बन टैक्स प्रणाली पूरे देश में समान रुप से लागू हो जाएंगी तो इसके लाभ सभी को समझ आ जाएंगे बस इसके लिए अभी इंतजार करना बहुत अधिक आवश्यक हैं।
You might also like

Comments are closed.