मिसिसॉगा गोलीकांड का तीसरा आरोपी भी हुआ गिरफ्तार
टोरंटो। मिसिसॉगा पुलिस को अंतत: मिसिसॉगा गोलकांड का प्रमुख आरोपी 24 वर्षीय युवक भी मिल गया और इस प्रकार घातक हमला करने वाले तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। ज्ञात हो कि पिछले माह 11 मार्च को प्रात: 11 बजे दनदस स्ट्रीट और कावथ्रा रोड़ के मध्य एक भयंकर गोलीकांड की घटना घटित हुई, जिसमें प्रमुख आरोपियों द्वारा एक 34 वर्षीय युवक पर अंधाधुंध गोलियां चलाई गई और उसकी मृत्यु मौके पर ही हो गई। इसके पश्चात पुलिस ने घटना स्थल से ही जांच आरंभ कर दी और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो संदिग्धों को तो जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया था, परंतु तीसरा आरोपी अभी भी उनकी गिरफ्त से दूर था, जिसे भी अब गिरफ्तार कर लिया गया हैं और तीनों आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएंगा, जहां उनके कारनामें की सजा को तय किया जाएंगा। बताया जाता है कि ये आरोपी प्रख्यात हैल्स एजेंल्स मोटरसाईकिल गैंग के सदस्य हैं। जिनका मुख्य उद्देश्य उस युवक को समाप्त करना था, जो इन्होंने बखूबी निभाया। पकड़े गए तीसरे आरोपी की पहचान 24 वर्षीय युवक के रुप में की गई हैं जिसका नाम ब्रानडन रेयस बताया जा रहा हैं। इसके अलावा दो अन्य संदिग्धों की पहचान 38 वर्षीय युवक जो क्यूबेक निवासी हैं और इसने गत 17 मार्च को स्वयं ही पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था, जिससे यह उम्मीद लगाई जा रही हैं कि इसे कम सजा मिलें, परंतु हत्या के मामले में शामिल होने के कारण सजा अवश्य मिलेगी। दूसरे आरोपी की पहचान 26 वर्षीय मॉन्ट्रीयल निवासी के रुप में की गई हैं जिसे पुलिस ने 21 मार्च को अमेरिका के सीमावर्ती ईलाके से गिरफ्तार किया। ज्ञात हो कि इन तीनों आरोपियों पर फर्स्ट – डिग्री का केस चलाया जाएंगा। उसके पश्चात सभी प्रमाणों व तथ्यों के पश्चात इस केस का फैसला कोर्ट देगा।
Comments are closed.