टोरंटो की दूसरी पॉट शॉप्स यॉर्कवीले में खुली
टोरंटो। सिटी की दूसरी वैधानिक पोट शोप का अनावरण हो गया, जिसके पश्चात निकटवर्ती क्षेत्रों के लोगों ने अब पोट की खरीद में और अधिक सुगमता की आशा जताई। ज्ञात हो कि पहले दिन यॉर्कवीले में खुली वैधानिक दुकान के बाहर लंबी कतार देखने को मिली, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि लोगों को इस उत्पाद की खरीद के लिए भारी उत्साह था, माना जा रहा हैं कि पोट के वैधानिकीकरण के पश्चात ऑनलाईन समन्वय में हो रही भारी विलंभ से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी, जिसके पश्चात सरकार पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था कि इसे भौतिक रुप से दुकानों में भी बेचा जाएं जिससे जिस व्यक्ति को जब इसकी आवश्यकता का अनुभव हो वह इसे तभी खरीद लें और अपने आनंद में भी इजाफा कर सके। ज्ञात हो कि इससे पूर्व 1 अप्रैल को टोरंटो की पहली वैधानिक पॉट शॉपस का उद्घाटन किया गया था। परंतु उसके पश्चात इस बात की अनिश्चितता जताई जा रही थी कि जल्द ही दूसरी शॉपस खुल पाईगी या नहीं। ज्ञात हो कि अभी तक 25 आवंटियों में से केवल 11 दुकानें ही खुल पाई हैं, जिसके पश्चात अभी भी इस उत्पाद के समन्वय में सुगमता नहीं आई हैं। परंतु सरकार व कंपनी से जुड़े स्टाफ इसे सुचारु रुप से आरंभ करने के लिए प्रयासरत हैं और जल्द ही अपनी इस योजना में सफल होने के लिए संभावना व्यक्त कर रहे हैं। मौजूदा आंकड़ों के अनुसार अभी तक दो दुकाने टोरंटो में, तीन औटवा में, दो किंगस्टन में और एक एक दुकानें लंदन, बुरलींगटन, सेंट. कैथारीन्स और ब्रैम्पटन में खुली हैं। ओंटेरियो सरकार ने निर्णय लिया है कि जल्द ही लाईसेंस उपलब्ध करवाने की संख्या में ईजाफा किया जाएगा, जिसके पश्चात इस प्रकार के अफरा-तफरी माहौल से मुक्ति मिल जाएंगी। सरकारी सूत्रों के अनुसार इस बार 25 आवंटियों को इसे पूरे प्रांत में खोलने की अनुमति दी गई हैं, जिसकी सफलता के पश्चात ही इसे और अधिक बढ़ाने पर विचार किया जाएगा, इन आवंटनों के लिए प्रत्येक उम्मीदवार से 6000 डॉलर गैर-अप्रतिदेय आवेदन शुल्क और 50,000 डॉलर का लेटर ऑफ क्रेडिट जमा करवाना था, जिसमें सफल उम्मीदवारों को स्टोरस खोलने की अनुमति दी गई। जिसके लिए स्टोरस खोलने के लिए कड़े निर्देशों का पालन करना अनिवार्य रखा गया, यदि आवंटित उम्मीदवार अपने स्टोरस सुनिश्चित तिथि पर नहीं खोल पाएं तो उन्हें भारी हर्जाना भरना होगा और यदि इस विलंभ में एक माह की देरी हो जाती तो उनका लेटर ऑफ क्रेडिट भी जब्त कर लिया जाता, जिसके दबाव में इन स्टोरस के मालिकों ने अपने स्टोरस खोलने की घोषणा कर दी हैं, परंतु इन स्टोरस में लेन-देन प्रणाली कब आरंभ होगी इसकी सुनिश्चित जानकारी नहीं दे सके हैं।
Comments are closed.