संतुलित बजट की मार्ग पर अग्रसर सरकार  : फोर्ड

– प्रीमियर डाग फोर्ड ने अपने बजटीय संबोधन में कहा कि पिछले वर्ष से अब तक आर्थिक स्थिति में स्थिरता बनाएं रखना एक बड़ी कामयाबी, कहा हमने घाटे को अधिक नहीं होने दिया। 
– कटौतियों के कारण भविष्य में सुधरेगा आर्थिक विकास
टोरंटो। ओंटेरियो की प्रोगरेसीव कंजरवेटिव सरकार ने अपना पहला आम बजट आज प्रस्तुत कर दिया, इस खाका तैयार करते हुए सरकार ने माना कि संतुलन की राह में तेजी से अग्रसर हो रही हैं प्रांतीय सरकार। लेकिन दूसरी ओर विपक्षियों का दावां है कि लुभावने वादों के पीछे कटौतियों की गहरी चाल हैं, जिसे जनता को समझना होगा। वहीं प्रीमियर डाग फोर्ड ने अपने बजटीय संबोधन में कहा की इस वर्ष प्रांत को 13.5 बिलीयन डॉलर का घाटा हुआ हैं, परंतु फिर भी घबराने की आवश्यकता नहीं क्योंकि हम तेजी से विकासशील अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ते जा रहे हैं और जल्द ही संतुलन के लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमें इस बात पर प्रसन्न होने का पूरा हक है कि हमने अपने लक्ष्य की प्राप्ति में कई लक्ष्यों को प्राप्त करके पहला पड़ाव पार कर लिया हैं, इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आवश्यक हैं योजनाबद्ध नीतियां जो सरकार समय-समय पर लागू कर रही हैं। टोरीज की योजनाओं की व्याख्या करते हुए फोर्ड ने कहा कि पिछली लिबरल सरकार ने 14.5 बिलीयन डॉलर के घाटे को प्रस्तुत किया था, उसकी तुलना में इस बार हमारा घाटा बढ़ा नहीं अपितु कम हुआ हैं, जो सरकार की उत्कृष्ट योजनाओं का प्रमाण हैं। विपक्षियों का दावा है कि इस वर्ष घाटे में कमी का मुख्य कारण प्रमुख कटौतियां हैं। उनके अनुसार यह 1 बिलीयन डॉलर की कटौती उच्चस्तर की बिक्री और व्यापारिक आयकर राजस्व की उचित समय पर भरपाई का नतीजा है। ट्रेजरी बोर्ड के अध्यक्ष पीटर बेथलेनफालवी के अनुसार यदि फिजूलखर्ची पर कटौतियां की जाएं तो हम 12.5 बिलीयन डॉलर प्रति प्रांतीय खर्चें पर सरकार का कार्यन्वयण कर सकते हंै जोकि सरकारी कुल खर्चें 350 बिलीयन डॉलर के ऋण का ब्याज होगा। अपनी प्रमुख घोषणाओं में सरकार ने निम्र आयवर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त डेंटल सेवा की घोषणा कर दी हैं, वहीं दूसरी ओर शिक्षामंत्री लीजा थॉम्पसन ने बाल कल्याण पर भी आकर्षक योजनाओं का संकेत दिया। लीजा ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार उन परिवारों के लिए सुनहरा मौका ला रही हैं जो बाल कल्याण योजनाओं में उचित प्रकार से निवेश नहीं कर पाते, भविष्य में टोरीज  अपने सभी वादों को पूरा करेगा इस बात में कोई संशय नहीं हैं। जल्द ही आने वाले दिनों में प्रांत के लगभग 75 प्रतिशत परिवारों को अपने बच्चों पर खर्च करने के लिए उचित धन मुहैया करवाया जाएंगा और छ: वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए 6,750 डॉलर तक का अनुदान दिया जाएगा। जबकि छ: से 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए 3,750 डॉलर का अनुदान मिलेगा।
You might also like

Comments are closed.