बंदूक के बदले नकदी प्रस्ताव पर ब्रैम्पटन काउन्सिलर को मिल रही धमकियां
ब्रैम्पटन : वार्ड 7 व 8 की काउन्सिलर चारमैनी विलीयमस ने बताया कि शहर से बंदूक हिंसा समाप्त करने के लिए उन्होंने एक नए प्रस्ताव को लागू किया जिसके अनुसार यदि कोई भी व्यक्ति क्षमा मांगता हुआ अपनी बंदूक कार्यालय में जमा करवाता है तो उसे 100 डॉलर नकद दिए जाएगे। इस प्रस्ताव के पश्चात अपराध जगत में मानो तहलका ही मच गया, जिसके बाद से काउन्सिलर विलीयमस को फोन, ईमेल और सोशल मीडिया पर पूरे देश से जाति संबंधी व धमकी वाले संदेश आ रहे हैं। उन्होंने अपने प्रचार अभियान में इस प्रस्ताव का जिक्र करते हुए कहा था कि यदि वे सत्ता में आती है तो अवश्य ही गन-वायलेंस को समाप्त करने में अतुलनीय योगदान देगी। परंतु उनके लिए ये सब इतना कठिन होगा उन्हें इसका अंदाजा नहीं था। इस प्रस्ताव के पश्चात पूरे अपराध जगत में मानो अफरा-तफरी मच गई और यदि लोगों ने इसे गंभीरता से लिया तो समाज से बहुत हद तक बंदूक हिंसा समाप्त हो जाएंगी, इसलिए ये लोग काउन्सिलर पर अभद्र टिप्पणियां और कई आरोप लगा रहे हैं, उन पर जातिवादी टिप्पणियां भी कसी जा रही हैं, जिसके लिए उन्होंने लोक सुरक्षा विभाग को भी इसकी सूचना दे दी हैं। जल्द ही इस समस्या पर कोई न कोई उपाय अवश्य किया जाएगा जिसके उपरांत वह अपना कार्य सुरक्षा के साथ कर सकेगी।
Comments are closed.