विनीपेग कैफे के मालिकों पर समाज में जातिवाद संबंधी बुराईयां फैलाने का लगाया आरोप
विनीपेग — पुलिस सूत्रों के अनुसार विनीपेग कैफे समाज में जाति संबंधी कुरीतियां फैलाने का कार्य कर रहे है। इसके लिए इस कैफे के मालिको के ऊपर स्वयं कैफे में काम करने वाली महिला ने आरोप लगाया कि यहां इस प्रकार के कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा हैं जिससे समाज में जातीय हिंसा को बढ़ावा मिल सके, इस आरोप में 25 अधिकारियो से लगभग 1000 घंटे तक पूछताछ की गई। पुलिस अधिकारी डेनी सीमयथ ने अपनी रिपोर्ट में आगे कहा कि इस प्रकार के कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए नाटकीय मंचन किया जाता था, जिससे लोगों को और अधिक उकसाया जा सके और उन्हें यहूदियों के विरोध में इस्तेमाल किया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार के कार्य आज भी समाज में हो रहे हैं, इससे बहुत अधिक दु:ख होता हैं। जातिवाद को बढ़ावा देना कैनेडा के परंपरा में शामिल नहीं हैं जिसे कभी भी नहीं सहा जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही एलेक्सजेंडर बेरेंट, 56 वर्षीय, औक्साना बेरेंट, 48 वर्षीय और मैक्सीम बेरेंट, 29 वर्षीय को कोर्ट में पेश होने की हिदायत दी गई हैं। इसके अलावा इन लोगों पर अपने कैफे में यहूदी विरोधी ग्राफीटी बनवाने का भी आरोप हैं, जिसे देखकर लोगों को इनके प्रति विरोध भावना प्रेरित हो और समाज में अशांति फैले। इसके विपरीत विनीपेग कैफे के मालिकों का कहना है कि उन्हें झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा हैं वे पूर्ण रुप से निर्दोष हैं, उनका समाज में कई वर्गों के साथ मिलन सार संबंध हैं, जिसके लिए वे प्रमाण सिद्ध कर सकते हैं।
Comments are closed.