फिलीपीन्स से झगड़ा किए बिना कैनेडा ने निकाला समस्या का उपाय

औटवा — पिछले दिनों फिलीपीनो राष्ट्रपति रोडरीगो दुटरटे की धमकी के बावजूद कैनेडियन सरकार ने इस बात को अधिक तूल नहीं दिया, उनके अनुसार आवागमन के लिए प्रशांत महासागर से गुजर मार्ग ढूंढा जा सकता हैं, इस प्रकार कैनेडा ने फिलीपीन्स की मांग ठुकराते हुए कहा कि इस प्रकार किसी भी समस्या का हल नहीं निकल सकता, इसके लिए पूर्ण रुप से  अर्थपूर्ण वार्ता करनी होगी, उसके पश्चात ही किसी भी समस्या का हल निकल सकता है। इस समस्या के निवारण हेतु दोनों देशों के अधिकारियो के मध्य वार्ता होगी और जोभी निर्णय लिया जाएगा, उसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा। पिछले दिनों फिलीपीन्स के राष्ट्रपति द्वारा कहे अनुचित शब्दों पर कोई भी प्रतिक्रिया जारी नहीं की गई हैं, अपितु जानकारों के अनुसार इसे अधिक महत्व देने की कोई आवश्यकता नहीं, वैसे मनीला के सूत्रों के अनुसार कैनेडा का कचरा लगभग छ: वर्षों से मनीला के तट पर पड़ा हैं, जिसे साफ नहीं किया जा रहा। कैनेडियन कंपनियों को निर्देश दिए गए कि वे कई कंटेनरों में इसे भरकर साफ करवाएं परंतु फिलीपीन्स के एंजेंटो के अनुसार इस कचरे में अधिकतर गैर-नवीनीकरण उत्पाद हैं, जिसे उठाकर भी किसी समस्या का कोई हल नहीं, इस कचरे में प्लास्टिक्स, किचन गारबेज और सोलिड अडल्ट डायपरस आदि। इसके अलावा फिलीपीन्स के राष्ट्रपति ने यह भी कहा था कि इस सफाई हेतु कैनेडा को स्वयं के कंटेनरस लाने होंगे फिलीपीन्स इसमें कोई मदद नहीं करेगा।
You might also like

Comments are closed.