टोरंटो के वरिष्ठ डॉक्टर ने फोर्ड की सार्वजनिक स्वास्थ्य कटौती पर जताई नाराजगी

टोरंटो : टोरंटो के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रांत सरकार द्वारा पारित स्वास्थ्य कटौती का पुरजोर विरोध किया, इस मौके पर वरिष्ठ डॉक्टर ईलीन डी वीला ने बताया कि कुछ स्वास्थ्य कार्य ऐसे होते हैं जो प्रत्यक्ष रुप से हो रहे हैं प्रतीत नहीं होते, इनसे केवल स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सकता हैं। इसके लिए कई सार्वजनिक यूनिटस बहुत महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रही हैं, परंतु इन्हें बंद करने के लिए प्रांतीय सरकार का मिशन अनुचित होगा, ये संस्थाएं सिटी के अलावा लोगों को स्वास्थ्य जागरुकता में भारी मदद करती हैं, जिसके लिए किसी के पास कोई शब्द नहीं। प्रांत सरकार की नई कटौती के अनुसार इन स्वास्थ्य सेवाओं को मिलने वाले 100 के अनुदान को घटाकर 75 प्रतिशत कर दिया गया हैं, जबकि कुछ नगरपालिकाओं में यह कटौती 60 से 70 प्रतिशत तक की गई हैं। टोरंटो की स्थिति में वर्ष 2021 तक इसे घटाकर 50-51 प्रतिशत तक रखा जाएगा। सिटी के अनुमान के अनुसार अगले दस वर्षों में यह कटौती लगभग 1 बिलीयन डॉलर की होगी। जिसका खुलासा अभी तक प्रांत ने नहीं किया हैं।
You might also like

Comments are closed.