पीड़ितों के परिवारों को प्रतिदिन सहन करना पड़ता हैं दर्द : टीटीसी अधिकारी
– वैन हमले की पहली बरसी पर टीटीसी कॉप ने कहा कि पीड़ितों को अभी तक उस दुर्घटना की मार झेलनी पड़ रही है
टोरंटो : गत वर्ष अप्रैल में हुए वैन हमले की पहली बरसी पर आयोजित एक कार्यक्रम में टीटीसी के स्पेशन कॉन्सटेबल बील परीवोलरीस ने कहा कि उन्हें सबसे अधिक दु:ख उन परिजनों का हैं जिनके परिवार में अब कोई नहीं बचा, इस हमले में 16 से अधिक लोग घायल हुए कुछ लोगों की हालत अभी तक सुधर नहीं पाई हैं, जिसके कारण आज उनका पूरा जीवन तबाह हो गया, न तो वे मृत्यु को प्राप्त हुए और न ही पूर्ण रुप से सुधर पाएं हैं। उस दिन की घटना को याद करते हुए उन्होंने बताया कि उस दिन गली में चारों ओर लाशें ही लाशें बिछी थी, घायल दर्द के मारे कराहा रहे थे। उनके अनुसार यह दुर्घटना और अधिक बड़ी हो सकती थी, परंतु समय पर आरोपी को रोक दिया गया अन्यथा उसकी इच्छा और अधिक लोगों को मारने की थी। उन्होंने उन लोगों को सराहा जिन्होंने अपनी हिम्मत अभी तक नहीं छोड़ी, उस स्थान के निकटवर्ती घरों में अभी तक घटना के निशान देखें जा सकते हैं। मेयर जॉन टोरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस घटना के पश्चात जैसे स्थानीय लोग मदद के लिए आगे वह वास्तव में काबिले तारीफ हैं, लोगों के इसी जोश और जज्बे के कारण अन्य पीड़ितों के परिवार आज संभल पाएं हैं, उनके दु:ख को तो हम कम नहीं कर सकते परंतु समय -समय पर इस प्रकार से मदद के लिए आगे आकर उन्हें एक उम्मीद जरुर दिखा सकते हैं।
Comments are closed.