ट्रेवल इंश्योरेंस प्रोग्राम में कटौती कर सकती हैं ओंटेरियो सरकार : स्वास्थ्य मंत्री

टोरंटो। ओंटेरियो सरकार द्वारा जल्द ही देश केबाहर यात्रा इंश्योरेंस योजना में कटौती की जा सकती हैं, सरकारी सूत्रों के अनुसार यह योजना बहुत महंगी साबित हो रही हैं और इसका सारा बोझ देश के करदाताओं पर पड़ रहा हैं। मौजूदा इंश्योरेंस योजना के अंतर्गत किसी भी बाहरी मरीज को देश के बाहर चिकित्सा सेवा के दौरान अधिकतम 400 डॉलर प्रति दिन की सेवा और 50 डॉलर प्रतिदिन की आपतिक मरीजों की सुविधा दी जा रही हैं। इस विषय पर स्वास्थ्य मंत्री क्रिस्टीन ईलीयॉट ने बताया कि अगले छ: दिनों में इस पर सार्वजनिक परामर्श नीति तैयार कर ली जाएगी और उसके पश्चात इसे साकार रुप देने की योजना बनाई जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि प्रांत द्वारा इस योजना में लगभग 2.8 मिलीयन डॉलर का निवेश करना पड़ रहा हैं, जिसके लिए उन्हें सारा बोझ करदाताओं पर डालना पड़ रहा हैं जोकि अनुचित हैं।  ईलीयॉट ने यह भी माना कि ये समाचार ओंटेरियो वासियों के लिए अच्छी नहीं हैं सभी व्यक्ति अपने आवश्यकतानुसार देश के बाहर अपनी बीमारी संबंधी योजना बनाते हैं और उन्हें इसके लिए अधिक धन न खर्च करना पड़े, तो वे इस प्रकार का इंश्योरेंस सरकारी मदद के साथ लेते हैं और भविष्य में यदि उनसे पूर्ण रुप से छूट वापस ले ली जाएं तो यह उन्हें बहुत अधिक महंगा पड़ेगा जिससे उन्हें अपनी बीमारी की और अधिक चिंता हो सकती हैं।  इसलिए हम इस योजना को लागू करने से पूर्व सार्वजनिक परामर्श लेकर ही इसे लागू करेंगे जिससे इसके लिए एक मध्य का उपाय मिल जाएं और सरकार पर भी इसका बोझ न पड़े और लोगों को भी देश के बाहर उचित रुप से चिकित्सा सेवाएं मिल सके।
You might also like

Comments are closed.