कैनोला (राई) किसानों को ऋण सुविधा देगी केंद्र सरकार
औटवा। केंद्र की लिबरल सरकार ने कैनोला के किसानों को राहत देते हुए उन्हें जल्द ही सरकारी ऋण सुविधा देने की घोषणा की हैं, ज्ञात हो कि पिछले दिनों चीन द्वारा उनके उत्पादित सामग्रियों पर प्रतिबंध लगाने से उन्हें बहुत अधिक नुकसान हुआ हैं, जिसकी भरपाई हेतु सरकार उन्हें ऋण सुविधा मुहैया करवा रही है। सरकार के अनुसार प्रति किसान को यह ऋण उनके नुकसान के आंकलन पर दिया जाएगा जिसकी सीमा 1 मिलीयन डॉलर से 4 मिलीयन डॉलर तक हो सकती हैं, और यह ऋण पूर्ण रुप से ब्याज मुक्त होगा, जिससे वे अपने खराब हुई फसलों की भरपाई कर सके। सासकेटचेवान कृषि उत्पादक संघ के अध्यक्ष टोड ल्यूस ने कहा कि सरकार की इस योजना से हमारी बर्बाद फसलों को पुन: जीवंत करने का सुनहरा मौका मिलेगा और भविष्य में हम बाजार में दूसरे उत्पादों को सुचारु रुप से बेच कर सरकारी ऋण चुका सकते हैं और अपने व्यवसाय को भी बचा सकते हैं। चीन द्वारा कैनेडियन कैनोला पर प्रतिबंध लगाने के पश्चात कैनेडा में कैनोला किसानों के लिए यह बहुत बड़ी समस्या बन गई थी, और भविष्य में इस समस्या से उबरने का कोई मार्ग नहीं सूझ रहा था, परंतु सरकारी मदद से उन्हें कुछ राहत मिल सकेगी और कैनोला किसान अपने उत्पादों को बाजार में उचित मूल्यों में बेचकर अपने घाटे को पूर्ण कर सकेंगे।
Comments are closed.