लंबे रनवे की सिक्योरटी – स्क्रीनिंग चाहता है कैनेडा एयरलाईन्स
औटवा। केंद्र सरकार की नई योजना के अनुसार देश की सभी मुख्य एयरलाईन्स को विपरीत परिस्थितियों में सामना करने की क्षमता को जांचने के लिए सिक्योरटी – स्क्रीनिंग अवश्य करवा लेना चाहिए, जिससे भविष्य में कोई भी दुर्घटना न घटें और यदि कोई आपात स्थिति पैदा भी हो जाती हैं तो उसका सामना ये एयरलाईन्स आसानी से कर सके। इस सुविधा को आरंभ करने के लिए लिबरल सरकार ने अपने पिछले बजट में ही कुछ आर्थिक प्रावधान रखा था, परंतु इस विषय पर कार्य नहीं हो सका। लेकिन इस वर्ष लंबे रनवे की सुरक्षा संबंधी सभी कार्यों को पूर्ण करने के लिए मांग और अधिक तेज होने से सरकार ने इस बार इस जांच को पूर्ण करने की कवायद को हामी दे दी हैं। परिवहन मंत्री मार्क गारन्यू ने बताया कि ये कार्य ऐसी संस्थाओं को सौंपा जाएगा जो गैर-लाभार्थी संस्थाएं हो और बिना किसी लालच के अपना कार्य लोगों की भलाई हेतु निष्पक्ष रुप से करें। हाऊस ऑफ कोमनस में सांसद ने परिवहन कमेटी द्वारा सरकार की इस नई घोषणा से संबंधित कई अन्य प्रशन भी पूछे, जिसके आधार पर यह उम्मीद जताई जा रही हैं कि अगले वर्ष अप्रैल तक इस कार्यवाही को पूर्ण कर लिया जाएगा। लेकिन काउन्सिल के अनुसार अभी भी कई बातों में सरकार की ओर से स्पष्ट जवाब नहीं आने के कारण इस कार्य को कार्यन्वित करने के लिए अभी भी अनिश्चितता बनी हुई हैं।
Comments are closed.