गलत बिल पेश करने वालों के ऊपर होगी कानूनी कार्यवाही : टोरी
– गत दिनों एक जांच में पाया गया कि वृक्ष अनुरक्षण दल द्वारा अपने कार्यों के प्रति गलत बिल पेश किए गए, जिसके कारण इससे संबंधित सभी कर्मचारियों पर कानूनी कार्यवाही किए जाने का मन बनाया जा रहा हैं, जिससे भविष्य में इस प्रकार का गलत कार्य कोई और दल न कर सके।
टोरंटो। मेयर जॉन टोरी ने पत्रकारों को बताया कि सिटी के ऑडीटर जनरल की रिपोर्ट के आधार पर यह पाया गया कि शहर में नियुक्त की गई कुछ निजी कंपनियों ने अपने कार्यों के भुगतान बिलों में गड़बड़ी की हैं, जिसके आधार पर उन पर कानूनी कार्यवाही हो सकती हैं। शहर में सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षों की देखभाल के लिए नियुक्त की गई कुछ निजी कंपनियों ने अपने भुगतान बिलों में घोटाला करके अधिक भुगतान वसूला जिसके पश्चात जब ये गड़बड़ियां सिटी के ऑडीटर जनरल ने पकड़ी तो उनसे इस बारे में सवाल-जवाब किया जा रहा हैं और यदि वे अपना पक्ष स्पष्ट नहीं कर सके तो उन पर अवश्य की कठोर कानूनी कार्यवाही की जा सकती हैं। ज्ञात हो कि इस कार्य के लिए सिटी द्वारा 28 निजी कंपनियों को इस कार्य का ठेका दिया गया, जिसमें उनके कार्य घंटों के अनुसार उन्हें 4.5 घंटें कार्य करने का भुगतान किया गया जबकि उन्होंने अपने कार्य घंटों में से 1.7 घंटे कुछ भी नहीं किया और जिससे संबंधित डाटा वे उपलब्ध ही नहीं करवा सके। जिसके पश्चात उनसे इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा जा रहा हैं, इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि कार्य घंटों के दौरान उनके वाहन अन्य स्थानों पर देखें गए और इससे यह उम्मीद लगाई जा रही हैं कि इन वाहनों का प्रयोग किसी अन्य कार्य में लिया गया। ये वृक्ष अनुरक्षण कंपनियां कॉफी शॉपस, प्लाजा या आवासीय घरों के बाहर लगे वृक्षों का अनुरक्षण कार्य संभाल रही थी।
टोरी ने अपने संदेश में कहा कि यह कार्य करदाताओं के साथ पूर्णत: धोखा हैं जिसे सहन नहीं किया जा सकता और मामले की पूर्ण जांच के पश्चात इस विषय पर उचित कार्यवाही होगी और दोषियों को बक्शा नहीं जाएंगा।
टोरी ने अपने संदेश में कहा कि यह कार्य करदाताओं के साथ पूर्णत: धोखा हैं जिसे सहन नहीं किया जा सकता और मामले की पूर्ण जांच के पश्चात इस विषय पर उचित कार्यवाही होगी और दोषियों को बक्शा नहीं जाएंगा।
Comments are closed.