कॉटेज कंट्री में वर्षा से बाढ़ की स्थिति और अधिक बिगड़ी

– मौसम विभाग के पूर्वानुमान को सत्य करते हुए कॉटेज कंट्री में एक और दिन वर्षा वाला बीता
टोरंटो। ओंटेरियो के कंॉटेज कंट्री में एक और दिन वर्षा वाला बीता, जिससे बाढ़ के स्थिति और अधिक बिगड़ने की संभावना जताई जा रही हैं, ज्ञात हो कि ब्रेसब्रिज, हंटसवीले और टोरंटो के उत्तरी भागों में अन्य समुदायों को वर्षा के पूर्वानुमान के कारण बचाया जा सका। एक और दिन वर्षा से इन क्षेत्रों का जलस्तर और अधिक बढ़ गया हैं, मौजूदा स्थिति को देखते हुए अभी तक 60 कैनेडियनस सैनिकों को बचाव कार्यों में लगाया जा चुका हैं परंतु यदि स्थिति इसी प्रकार बिगड़ती गई तो और अधिक सैनिकों को इस कार्य में लगाया जा सकता हैं। उन्होंने आगे बताया कि ये सैनिक जल मग्न क्षेत्रों में भराव व सैंडबेगों की डिलवरी का कार्य कर रहे हैं और इसके अलावा लोगों को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से बाहर निकालने का कार्य भी कर रहे हैं। स्मिथ ने बताया कि यदि भविष्य में वर्षा आ जाती हैं तो स्थिति और अधिक भयानक हो सकती हैं, ज्ञात हो कि मशोका डिस्ट्रीक्ट में स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रही हैं जिस पर अधिकारियों ने चिंता जाहिर की हैं। सबसे अधिक मिंडन हिल्स में तबाही मची हुई हैं, जिसे आपातकालीन क्षेत्र घोषित कर दिया गया हैं। इसके अलावा प्रांत के लेक ओंटेरियो का जल स्तर और अधिक बढ़ जाने से सरकार की चिंता और अधिक बढ़ गई हैं।
You might also like

Comments are closed.