मोटरसाईकिलस्ट के लिए खुला एच ओ वी लेन्स : सरकार

– ओंटेरियो सरकार की नई घोषणा के अंतर्गत अब हाई ऑक्यूपेन्सी वेहिकल लेनस में एकल मोटरसाईकिल चालक भी अपना वाहन चला सकेगे। 
टोरंटो। प्रांत को सुरक्षित यातायात देने का वादा निभाते हुए सरकार ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए यह घोषणा की हैं कि जल्द ही एकल मोटरसाईकिल सवार एचओवी लेन्स पर भी चल सकेंगे, जिससे सड़कों को और अधिक सुरक्षित किया जा सके और भीड़-भाड़ की स्थिति से बचा जो सके। ज्ञात हो कि इस लेन्स पर वाहन बहुत कम गुजरते हैं और कार्यालय घंटों के दौरान दूसरे सामान्य मार्गों पर एकल मोटरसाईकिल सवारों से यातायात पूर्णत: जाम हो जाता हैं जिससे कई प्रकार की दुर्घटनाएं भी घटती रहती हैं, इन्हीं सब दुर्घटनाओं से बचने के लिए यह उपाय सोचा गया हैं कि भविष्य में जल्द ही सभी एकल मोटरसाईकिल सवार एच ओ वी लेन्स का प्रयोग करके अपनी यात्रा को सुगम व सरल बना सकेंगे।
जानकारों के अनुसार अभी एचओवी लेन्स में हाईवे नं. 403, 404, 417 और क्यूईडब्ल्यू को शामिल किया गया हैं, जिसपर कुछ प्रतिबंधों के साथ यह यात्रा की जा सकेगी, परंतु नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर 110 डॉलर का कठोर जुर्माना भी तय किया गया हैं, इसके अलावा उन पर तीन डीमैरिट प्वाइंटस भी लगाएं जाएंगे। सरकारी सूत्रों के अनुसार मोटरसाईकिल सवार पर सभी हाईवे यातायात अधिनियम भी लागू किए जाएंगे, जिसका पालन करना सवार के लिए अनिवार्य होगा। पिछली लिबरल सरकार कभी भी एचओवी लेन्स पर मोटरसाईकिल चलाने के पक्ष में नहीं रही इसलिए यह प्रस्ताव उस समय लागू नहीं हो सका, परंतु बदलाव के कारण ही उचित  परिणाम देखने को मिलते हैं इसलिए यह प्रस्ताव पारित किया गया और अब भविष्य में इसे लागू करके इसकी सफलता या असफलता के बारे में कोई टिप्पणी की जा सकेगी। कैनेडा सुरक्षा परिषद् के महाप्रबंधक रेनाल्ड मरचंद ने कहा कि अवश्य ही मोटरसाईकिल सवार इस घोषणा से अत्यंत प्रसन्न होंगे और भविष्य में सुगम यात्रा की कल्पना कर सकेगे, इससे न केवल सड़कों पर भीड़-भाड़ कम होगी अपितु लोगों को यात्रा का सच्चा आनंद भी मिल सकेंगे, एचओवी का उपयोग करने वाले भारी वाहनों को भी इस बारे में कुछ निर्देश जारी किए जाएंगे जिनका पालन करना अनिवार्य होगा, इससे सुखद व सुरक्षित यात्रा का वादा पूर्ण हो सकेगा।
You might also like

Comments are closed.