ईथोपियन एयरलाईन्स में मारे गए कैनेडियन्स के परिजनों ने दर्ज करवाया मुकदमा
ज्ञात हो कि गत 10 मार्च को बाईंग 737 मैक्स 8 के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 157 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई थी, जिसमें से 18 मृतक कैनेडियनस थे, जिनके परिजनों को न्याय चाहिए और वे दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाना चाहते हैं।
टोरंटो। ईथोपियन एयरलाईन्स दुर्घटना के पीड़ित परिजनों ने दोषियों को सजा दिलवाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया हैं, उनका मानना हैं कि दोषियों को उचित सजा मिले, जिससे भविष्य में इस प्रकार की कार्यवाही नहीं हो सके। पिछले दिनों 10 मार्च को एदीस अबाबा से नैरोबी की ओर उड़ान भरने वाले बोईंग 737 मैक्स 8 एयरक्राफ्ट ने जैसे ही उड़ान भरी तो वह दुर्घटना ग्रस्त हो गया और उसमें बैंठे सभी सवार 157 लोगों की मृत्यु हो गई, इसमें 18 यात्री कैनेडा के थे। इनके परिजनों ने संयुक्त रुप से ब्रैम्पटन, ओंटेरियो की ओर से यह केस शिकागो में दर्ज करवाया हैं इस केस के प्रमुख वादी अपने परिवार के छ: सदस्यों को खोने वाला परिवार हैं, जिसने इस दुर्घटना में अपनी पत्नी और तीन बच्चों को खो दिया। याचिका में कहा गया है कि केवल बोईंग के लालच के कारण यह दुर्घटना हुई, यदि केवल आवागमन की जल्दबाजी नहीं दिखाई जाती तो बोईंग उड़ान से पहले अवश्य अपने एयरक्राफ्ट की जांच करवाते और कोई भी त्रुटि को ठीक करवाने से पहले उसे उड़ने नहीं देते, परंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ और पूर्ण रुप से लापरवाही बरती गई हैं, जिसके स्पष्ट प्रमाण दुर्घटना के पश्चात मिले ब्लैक बॉक्स से पता चलता हैं। इसकी शिकायत संयुक्त राष्ट्र केंद्रीय विमानन प्रशासन को भी की गई हैं और जल्द ही इस पर उचित निर्णय सुनाने की अपील की गई हैं। इस केस के अन्य वादी मनंत वैद्य ने बताया कि बोईंग इस मामले में जांच कर रहे हैं, और इस मामले में कुछ भी जानकारी मिलने पर वे इस केस में हमारी मदद कर सकते हैं, इसका आश्वासन बोईंग अधिकारियों ने दिया हैं, ज्ञात हो कि इस दुर्घटना में मनंत के अभिभावक, बहन, बहनोई और दो भांजियां की मृत्यु हो गई थी, जिसके पश्चात पूरा परिवार ही मानो बिखर सा गया था, अब धीरे-धीरे वे इस दु:ख से उबरने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही दोषियों को सजा मिले ऐसा वह भी चाहते हैं।
Comments are closed.