बाढ़ के कारण ओंटेरियो कॉटेज कंट्री में तैनात की गई सेना

टोरंटो। बाढ़ तेजी से ओंटेरियो कॉटेज कंट्री की ओर बढ़ रही हैं जिसका सामना करने के लिए और अधिक बचाव दल के सदस्यों को तैनात कर दिया गया हैं, जिससे अधिक से अधिक जीवन को बचाया जा सके। ब्रेसब्रिज, ओंटेरियो के मेयर ग्रेडन स्मिथ ने बताया कि इस क्षेत्र में अब तक 30 से अधिक सैनिकों की नियुक्ति की जा चुकी हैं, जो बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। उन्होंने आगे बताया कि ये सैनिक जल मग्न क्षेत्रों में भराव व सैंडबेगों की डिलवरी का कार्य कर रहे हैं और इसके अलावा लोगों को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से बाहर निकालने का कार्य भी कर रहे हैं। स्मिथ ने बताया कि यदि भविष्य में वर्षा आ जाती हैं तो स्थिति और अधिक भयानक हो सकती हैं, ज्ञात हो कि मशोका डिस्ट्रीक्ट में स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रही हैं जिस पर अधिकारियों ने चिंता जाहिर की हैं। सबसे अधिक मिंडन हिल्स में तबाही मची हुई हैं, जिसे आपातकालीन क्षेत्र घोषित कर दिया गया हैं। उन्होंने कैनेडियन सैनिकों के अतुलनीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सैनिक अपनी क्षमता से अधिक कार्य कर रहे हैं, जिसे देख उन्हें बहुत अधिक साहस मिल रहा हैं, और सभी को यही आशा है कि जल्द ही इस स्थिति पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया जाएगा। प्राकृतिक संसाधन मंत्री जॉन याकाबुशकी ने बताया कि जल स्तर बढ़ने के साथ ही ओंटेरियो कॉटेज कंट्री में भी बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं और इसके अलावा राज्य सरकार से भरसक मदद के लिए अपील भी कर दी गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हाइड्रो वन ने वादा किया हैं कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को बिजली शुल्क में राहत मिलेगी।
You might also like

Comments are closed.