क्वीन स्ट्रीटकार रुट में छोटी दूरी के वाहन बन रहे अड़चन

– ऐतिहासिक वाहन यूनियन ने दावा किया कि स्ट्रीटकार योजना पुराने समय से चले आ रहे छोटे वाहनों को पूर्णत: बंद कर देगी, जबकि टीटीसी का मानना है कि  प्रांत का ऐतिहासिक रुप नष्ट हो जाएगा।
टोरंटो। टीटीसी सीईओ रिक लेरी ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया कि 501 क्वीन स्ट्रीटकार सेवा जल्द ही स्थाई नहीं हो सकती इसके लिए  कई प्रकार की मैकनीकल अड़चने व परेशानियां प्रस्तुत की जा रही हैं, विरोध करने वाले लोगों का मानना है कि इससे ऐतिहासिक वाहनों का वर्चस्व ही समाप्त हो जाएगा, टीटीसी बोर्ड के अनुसार केवल एक वर्ष में ही इन छोटी दूरी के वाहनों में 127 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई हैं, जहां ये वाहन वर्ष 2018 में केवल 931 थे वहीं इस वर्ष  बढ़कर 2,121 हो गए हैं इसलिए इन्हें बंद करने से अत्यधिक विरोध बढ़ सकता हैं। बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया कि स्ट्रीटकार योजना में देरी के कारण सरकार को इसका नुकसान उठाना पड़ रहा हैं, ज्ञात हो कि अभी 501 क्वीन, 511 बाथुरस्ट, 505 दनदस और 506 कार्लटन रुटों पर देरी के कारण स्ट्रीटकारस नहीं चलाई जा रही, ज्ञात हो कि यह ऐतिहासिक वाहन इस प्रकार के विलंभ के कारण अपनी अहमियत खो रहा हैं, जानकारों के अनुसार जल्द ही इसका एक नया रुप आरंभ किया जाएगा जिससे लोग इसे पूर्ण रुप से भूल नहीं सके और मामला सुलझ जाने के पश्चात इसे पुन: आरंभ किया जा सके।
You might also like

Comments are closed.