300 नौकरियां बचाने के लिए जीएम, यूनीफॉर करेंगे औसवा में निवेश 

टोरंटो। औसवा स्थित जनरल मोटरस कैनेडा ने प्रांत की 300 नौकरियों को बचाने के लिए जल्द ही बंद होते प्लांट में निवेश की बात को स्वीकारा हैं, कैनेडियन ऑटो वर्करस का प्रतिनिधित्व कर रही यूनियन को मिली इस जीत से सभी को कुछ आशा हो गई हैं कि जल्द ही जीएम प्लांट उनके प्रांत से पूर्ण रुप से बंद नहीं होगा और उनका रोजगार बना रहेगा। यूनिफॉर और जीएम कैनेडा ने घोषणा करते हुए कहा कि भविष्य में लगभग 2600 नौकरियों में से 300 नौकरियों को बचाने के लिए कंपनी जल्द ही 170 मिलीयन डॉलर का निवेश करेगी, जिससे ऑटो क्षेत्र में नए उपभोक्ताओं को आकर्षित किया जा सके और बिक्री बढ़े जिससे आगामी समय में कंपनी को और अधिक मजबूती मिल सके। ज्ञात हो कि जीएम कैनेडा अध्यक्ष टेविस हेस्टर और यूनिफॉर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेरी दियास ने संयुक्त रुप से यह घोषणा की और बताया कि इस वर्ष के अंत तक औसवा प्लांट बंद करने की घोषणा पिछले वर्ष कर दी गई थी, जिसके पश्चात कैनेडियन ऑटो वर्करस यूनियन ने इसका भारी विरोध जताया और यूएन में इस बंदी की गुहार लगाई जिसके प्रति उत्तर में इस हस्तांतरण अनुबंध को जारी किया गया और भविष्य में जल्द ही इस प्लांट में निवेश करके इसे पुन: जीवित करने की योजना तैयार की गई हैं जिससे लगभग 300 लोगों का रोजगार बचाया जा सके और समय रहते लाभ होता है तो इसे और अधिक बढ़ाया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार जीएम ने गत मार्च से अपने सभी मीडिया प्रचार को भी बंद कर दिया था, और प्लांट में निर्माण कार्य तो पिछले वर्ष के अंत से ही बंद हो गया था अब इसमें शेष बचे माल के निपटान का कार्य चल रहा था, जिसे निवेश के पश्चात पुन: आरंभ होने की संभावना जताई जा रही हैं। इस घोषणा के पश्चात केंद्रीय वित्तीय विकास मंत्री नवदीप बेन्स ने जीएम कैनेडा की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह प्रयास कंपनी का सराहनीय कार्य हैं और इसे सरकार भी प्रोत्साहित करेगी, जिससे जल्द ही कंपनी का कार्य पहले की भांति सुचारु रुप से आरंभ हो सके।
You might also like

Comments are closed.