बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं कैनेडियन्स का दिल से धन्यवाद
ओंटेरियो। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने उन सभी नागरिकों का दिल से धन्यवाद दिया जिन्होंने ब्रेसब्रिज में आएं बाढ़ पीड़ितों की खुलकर मदद की, इसके अलावा ट्रुडो ने उन सभी आपतिक रेस्पॉन्डरों, सिविक लीडरस और स्वयंसेवियों का इस आपात स्थिति में हर प्रकार से मदद के लिए उन्हें हार्दिक आभार व्यक्त किया, उन्होंने अपने संदेश में कहा कि इस आपदा की घड़ी में आप लोगों ने मिलकर स्थिति को जैसे संभाला वह काबिले तारीफ हैं, उसकी उपमा नहीं की जा सकती। उन्होंने कैनेडियन सेना के जवानों की भी दिल खोलकर प्रशंसा की और कहा कि हर बार की तरह देश के तीनों सेना के सैनिकों ने सराहनीय भूमिका निभाई हैं, उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष की बाढ़ वर्ष 2013 से भी भयंकर थी, परंतु आपसी सहयोग से इस पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया जोकि काबिले तारीफ हैं, उन्होंने चेताया कि इस वर्ष की बाढ़ का मूल कारण पर्यावरण परिवर्तन हैं, जिसके लिए केंद्र सरकार शुरु से प्रयास कर रही हैं, परंतु अन्य विपक्षी दलों की उदासीनता के कारण कार्य उतनी गति से नहीं हो पा रहा जितना होना चाहिए।
Comments are closed.