ओंटेरियो का रेड – एंड – व्हाईट हैल्थ कार्ड जल्द होगा बंद

टोरंटो। लगभग दो दशक पश्चात ओंटेरियो सरकार द्वारा शेष बचे रेड – एंड – व्हाईट कार्डस बंद कर दिए जाने की अधिकारिक घोषणा कर दी गई हैं। ज्ञात हो कि पूर्व प्रीमियर बॉर राए के शासन में फोटो युक्त हैल्थ कार्ड जारी किए गए थे, लेकिन इन कार्डों के अनुचित उपयोग के कारण वर्तमान सरकार ने आगामी दिनों में इसके स्थगन की घोषणा कर दी हैं और जल्द ही ये कार्ड पूरे प्रांत में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार अभी इसके बंद होने की कोई भी औपचारिक घोषणा नहीं की गई हैं क्योंकि इस प्रकार की कार्ड वाली स्वास्थ्य सुविधाएं अचानक बंद नहीं की जा सकती, इसे पूरी प्रक्रिया द्वारा बंद किया जाएगा नहीं तो प्रांत की स्वास्थ्य सेवाओं में अफरा-तफरी मच जाएगी। ज्ञात हो यह कार्ड बहुत अधिक लंबे समय से प्रांत में कार्यरत हैं जिसके कारण लगभग सभी कैनेडियनस इसका प्रयोग लंबे समय से कर रहे हैं, कई लोग इसे अपने अन्य कार्डों के साथ प्रयोग कर रहे हैं, इसलिए इसके समापन में आवश्यक सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया जाना होगा। गौरतलब है कि इस कार्ड के जारी करने के केवल चार वर्ष बाद ही 1994 में एनडीपी सरकार द्वारा इस कार्ड के साथ ठगी और गलत प्रयोग की घोषणा कर दी थी, लेकिन इसके इतने वर्ष बीतने के पश्चात भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई, सरकारी सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले वर्ष लगभग 27,000 कार्ड होल्डरों को इसे बंद करने का नोटिस जारी कर दिया था, वर्ष 2013 में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार प्रांत में लगभग 45 प्रतिशत कार्ड बंद कर दिए गए हैं। उस वर्ष लिबरल सरकार ने यह भी घोषणा की थी कि वह अपने बजट में 15 मिलीयन डॉलर का निवेश केवल इन कार्डों पर कर रही हैं जिससे इनको रद्द करने की प्रक्रिया को सुचारु रुप से पूर्ण कर लिया जाएं, परंतु ऐसा अभी तक नहीं हो पाया, जबकि इस कार्य को वर्ष 2018 में पूरा हो जाना चाहिए था। सूत्रों के अनुसार अभी भी लगभग 800,000 कार्ड गलत पते के कारण लंबित पड़े हैं और जिन्हें रद्द करने के अलावा और कोई रास्ता शेष नहीं बचा है।
You might also like

Comments are closed.