निष्कासित ओपीपी उपायुक्त की जांच की आवश्यकता नहीं : कमीश्नर

टोरंटो। ज्ञात हो कि ओपीपी उपायुक्त ब्रेड ब्लेयर को पद से निष्कासित कर दिया गया था, जिसका कारण पुलिस संगठन के महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपनी जांच प्रक्रिया में प्रयोग करना बताया गया। जोकि किसी भी पुलिस अधिकारी के अधिकार में नहीं आता, इस आरोप के जांच में पाया गया हैं कि ब्रेड ब्लेयर ने केवल उन्हीं दस्तावेजों को सार्वजनिक किया था, जिन्हें प्रस्तुत करने का उन्हें अधिकार था, इसलिए इन्टेग्रिटी कमीश्नर ने आगामी जांच की आवश्यकता को नकारते हुए इसे रोकने के आदेश दिए हैं। गौरतलब हैं कि पिछले दिनों फोर्ड सरकार द्वारा नियुक्त किए नए पुलिस कमीश्नर रॉन टवेरनर की नियुक्ति पर ब्रेड ने सवालिया निशान उठाएं और फोर्ड के साथ उनकी मित्रता को लेकर आरोप लगाए थे कि इस पद पर उन्हें नियुक्त नहीं किया जाना चाहिए, जिसकी जांच में यह पाया गया था कि टवेरनर इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार भी नहीं हैं, जिसके अंतर्गत टवेरनर ने अपना नाम स्वयं ही वापस ले लिया और अपने पूर्व पद पर वापस लौट गए। ब्लेयर ने प्रारंभ से ही यह बात स्वीकारी थी कि फोर्ड के मित्र को कमीश्नर नहीं बनने दिए जाने पर उनसे बदला लिया जा रहा हैं और इसी कारण से अब उन्हें इस प्रकार के आरोप लगाकर पद से निष्कासित किया गया हैं, परंतु वर्तमान जांच में निष्पक्ष सिद्ध होने पर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि उन्हें इस बात का पूर्ण अनुमान था कि न्यायिक प्रक्रिया सदैव सच्चाई का साथ देगी और वह निर्दोष साबित होंगे। इसके अलावा उन्होंने फोर्ड की लक्जरी वैन पर भी सवालिया निशान उठाएं थे जिसकी लागत 50,000 डॉलर से अधिक बताई जा रही थी, इसके लिए विपक्ष भी उनके साथ हैं एनडीपी एमपीपी केवीन यार्ड ने कहा कि ब्लेयर का निष्कासन इसी बात को उठाने के लिए किया गया। परंतु दूसरी ओर आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि इस जांच प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की राजनीति पार्टी को हस्तक्षेप करने की आवश्यकता नहीं।
You might also like

Comments are closed.