मिल्टन जेल में कैदियों ने खाया ड्रग्स का ओवरडोज

– पुलिस सूत्रों के अनुसार एक कैदी की मौत मौके पर ही हो गई जबकि पांच कैदी अभी भी मौत के मुंह पर खड़े हैं।
टोरंटो। मिलटन जेल में घटी इतनी बड़ी घटना के पश्चात एक बार फिर से पुलिस सुरक्षा पर सवालिया खड़े किए जा रहे हैं, जेल के भीतर इतनी अधिक मात्रा में ड्रग्स की आपूर्ति और इन कैदियों को इसका सेवन करते हुए किसी का भी नहीं देखना असंभव प्रतीत हो रहा हैं। ज्ञात हो कि इस घटना के कुछ समय पूर्व ही कैदियों को एक जेल से दूसरी जेल में स्थानातंरित किया गया था, और कैदियों ने इसका संपूर्ण लाभ उठाते हुए नशे की एक बड़ी मात्रा का सेवन किया जो अत्यधिक होने के कारण यह मामला इतना अधिक गंभीर हो गया। मामले की जांच चल रही हैं और केस के सही तथ्य प्राप्त करने के लिए पुलिस सभी पहलुओं पर गौर कर रही हैं और इस संबंध में कोई भी नई जानकारी मिलने पर उसे सार्वजनिक किया जाएगा, जिससे देश में बढ़ती असुरक्षा को नियंत्रित करने के लिए कोई न कोई कारगर उपाया खोजा जा सके। इस बीच मार्ग में आने वाले सभी व्यवधानों को सतर्कता के साथ पूर्ण कर लिया जाएं। इस मामले की गहन जांच हेतु पुलिस निगरानी टीम को सुनिश्चित कर दिया गया हैं और जल्द ही दोषियों तक पहुंचा जा सकेगा और इस प्रकार के कार्यों को न करने की युवाओं से अपील की गई हैं।
You might also like

Comments are closed.