हुवई कार्यकारी मेंग वेन्जोउ कोर्ट में पेश

वैंकुअर। पिछले वर्ष से चले आ रहे विवादित केस की सुनवाई हेतु चीन की प्रख्यात कंपनी हुवई की कार्यकारी अधिकारी मेंग वेन्जोउ ब्रिटीश कोलम्बिया सुप्रीम कोर्ट में पेश हुई, बताया जा रहा हैं कि ठगी के आरोप में गिरफ्तार मेंग बेल पर अपने वैनकुअर स्थित घर में निवास कर रही हैं और अब अपने देश में प्रत्यर्पण के लिए याचिका प्रक्रिया में भाग लेने सुप्रीम कोर्ट पहुंची। न्यायिक मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह स्थिति मेंग के लिए एक सुनहरा अवसर हैं, जब उन्हें अपने देश लौटने की सुविधा मिल सकती हैं। इस सुनवाई के दौरान उनकी याचिका पर गौर किया जाएगा और स्थिति नियंत्रण में प्रमाणित होने पर उन्हें प्रर्त्यपण की ईजाजत मिल जाएगी। ज्ञात हो कि वैनकुअर एयरपोर्ट पर उन्हें अमेरिका की प्रार्थना पर गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसके पश्चात गत दिसम्बर 2018 से उन पर यह केस चल रहा हैं और कई बार उन्हें कोर्ट में सुनवाई प्रक्रिया के लिए बुलवाया गया हैं। बेल पर वह अपने घर में नजरबंद थी, जिनके ऊपर इलैक्ट्रॉनिक उपकरण से मॉनीटरींग की जा रही थी। परंतु मामले के प्रारंभ से ही मेंग और हुवई इस बात को नकार रहे हैं और मेंग को फंसाने की बात को स्वीकार रहे हैं।
You might also like

Comments are closed.