अपनी पत्नी को मारने वाले न्यूरोसर्जन का मुकदमा हुआ आरंभ
टोरंटो। पुलिस सूत्रों के अनुसार टोरंटो निवासी और न्यूरोसर्जन मोहम्मद शामजी ने गत दिनों अपनी पत्नी की हत्या कर उसकी बॉडी को टुकड़े-टुकड़े कर एक सूटकेस में भर दिया और नदी में बहा दिया। रिपोर्ट में आगे कहा गया कि 43 वर्षीय शामजी ने अपनी चिकित्सक पत्नी ईलाना फ्रीक शामजी की निर्मम हत्या कर उसे छुपाने का प्रयास किया जिसके लिए उन्हें क्षमा नहीं किया जा सकता, सूत्रों के अनुसार उनका विवाहित जीवन सुखद नहीं चल रहा था और हत्या के दो दिन पूर्व ही ईलाना ही अपने पति मोहम्मद शामजी को तलाक के लिए दस्तावेज सौंपे थे, परंतु उसे यह नहीं पता था कि उसका पति उसे जीवन से ही आजाद कर देगा, नहीं तो वह उसी रात उसे छोड़कर चली जाती और आज उसका जीवन सुरक्षित रहता। सूत्रों के अनुसार 30 नवम्बर, 2016 को अंतिम बार उन्हें देखा गया उसके पश्चात वह कभी किसी को नहीं दिखाई दी, जानकारों के अनुसार उसी रात्रि उसकी हत्या कर दी गई और इस मामले को छुपाने के लिए उसकी बॉडी को काटकर पानी में बहा दिया गया। मामले की सुनवाई आरंभ हो गई हैं और माना जा रहा हैं कि शामजी को इस कुकृत्य के लिए 10 से 25 साल तक की जेल हो सकती हैं, परिजनों ने उनकी बेल हेतु अपील की हैं, परंतु सुनवाई के पश्चात उसे खारिज कर दिया गया और अगली तारीख तक पुलिस को और अधिक तथ्य जुटाने को कहा गया हैं, जिससे शामजी के प्रति और पुख्ता केस तैयार किया जा सके और उन्हें उसी प्रकार से सजा मिल सके।
Comments are closed.