फर्स्ट रेस्पॉन्डर्स की मदद करेंगी मोबाईल क्राईसस टीम

ओंटेरियो सरकार की नई विस्तार नीति के अंतर्गत स्कूलों में बढ़ती मानसिक समस्याओं के उपचार के लिए फर्स्ट रेस्पॉन्डरों के दबाव को कम किया जाएगा
टोरंटो। स्वास्थ्य मंत्री क्रिस्टाइन ईलीयॉट ने मीडिया को बताया कि सरकार द्वारा स्कूलों में बढ़ती मानसिक समस्याओं पर निजात पाने के लिए विस्तार नीति को अपनाने का निर्णय लिया हैं, इसके अंतर्गत उन्होंने इस वर्ष के बजट में 174 मिलीयन डॉलर के निवेश की भी घोषणा की, जिससे प्रांत में बढ़ती मानसिक समस्याओं पर नियंत्रण प्राप्त किया जा सके। सरकार का मानना है कि स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे व युवा यदि पूर्णत: स्वस्थ होंगे तो देश का विकास यथोचित हो सकेगा। ज्ञात हो कि इन समस्याओं के निदान हेतु नियुक्त फर्स्ट रेस्पॉन्डरस की मदद हेतु अब मोबाईल क्राईसस टीम को भी जोड़ा जाएगा जो इनकी आवश्यकता के अनुसार मदद कर सकेंगे और समस्याओं पर जल्द ही नियंत्रण प्राप्त करके उसे जड़ से समाप्त कर देंगे। इस सेवा में सामाजिक मानसिक स्वास्थ्य और बुरी आदतों में लिप्त लोगों की मदद, मानसिक सेवा व न्यायिक सेवाएं, हाऊसींग मदद और घातक मानसिक स्वास्थ्य से जूझ रहे लोगों को इससे छुटकारा दिलाना आदि शामिल हैं। ईलीयॉट ने आगे कहा कि हमने पिछले कुछ दिनों में प्राप्त आंकड़ो व जानकारी के आधार पर यह निर्णय लिया हैं कि इस बीमारी के बारे में कई लोगों को उचित जानकारी ही नहीं, इसके लिए अब मोबाईल क्राईसस टीम उन्हें इसके प्रति जागरुक करेंगी और उसके पश्चात उपचार हेतु इन्हें फर्स्ट रेस्पॉन्डरस के पास ले जाया जाएगा या वे इनके पास आ जाएंगे। जिससे लोगों को इसमें कोई दुविधा भी नहीं होगी और उनका उपचार भी उचित रुप से हो सकेगा। गौरतलब है कि पूर्व लिबरल सरकार ने भी अपने पिछले वर्ष के बजट में यह वादा किया था कि वे उच्च स्कूल मानसिक स्वास्थ्य के लिए वर्ष 2020 में अच्छा मानसिक स्वास्थ्य फंड मुहैया करवाएंगे।
You might also like

Comments are closed.