हनी और बैरी शेरमन के घर को गिराने का कार्य हुआ आरंभ
– इस घर में करोड़पति जोड़े हनी और बैरी शेरमन की हत्या हुई थी, परिजनों की प्रार्थना पर सिटी ने मकान ढहाने का कार्य किया प्रारंभ
टोरंटो। सूत्रों के अनुसार 15 दिसम्बर, 2017 को प्रांत के करोड़पति जोड़े हनी और बैरी शेरमन अपने ही घर के पूल साईट पर मृत पाएं गए। परिजनों के अनुसार यह एक सोची समझी साजिश हैं, जिसकी जांच में पुलिस उदासीनता दिखा रही हैं और अभी तक हत्यारों का पता नही लगाया गया, इस विषय पर प्रांतीय पुलिस ने चुप्पी साध रखी हैं। ज्ञात हो कि मृतक जोड़े के परिजनों ने हत्यारों के बारे में बताने पर 10 मिलीयन डॉलर का पुरस्कार भी घोषित किया था, परंतु किसी को भी कोई सफलता नहीं प्राप्त हो सकी। जानकारों का मानना है कि यह हत्याएं संपत्ति के कारण हुई होगी, उनके अनुसार यह जोड़ा पिछले कई वर्षों से अपनी संपत्ति को नहीं बेचने की जिद कर रहा था, जबकि रियल – स्टेट एजेंट इस संपत्ति को प्राप्त करने के लिए उनसे संपर्क साधते रहते थे। इस मामले पर पुलिस की कार्यवाही पर भी सवालिया निशान उठाएं जा रहे हैं और लगभग डेढ़ वर्ष बीत जाने के पश्चात भी अभी तक इस मामले में कोई भी सुराग नहीं मिल पाया हैं। हनी और बैरी शेरमन के परिजन इस घर को बेचने के लिए पिछले एक वर्ष से प्रयासरत हैं, परंतु इसका उचित मूल्य नहीं मिल पाने के कारण यह मकान नहीं बिक पा रहा, इसलिए कुछ दिन पूर्व ही परिजनों ने इस मकान को ढहाने की अपील टाऊन सिटी में की और बताया कि मकान को देखकर बार-बार उनके परिजनों की यादें ताजा हो जाती हैं, जो उनके लिए बेहद ही दु:खद होता हैं, इसलिए इसे जल्द ही ढहा दिया जाएं और समतल भूमि के रुप में एक प्लॉट बनाया जाएं, जिससे इसकी बिक्री भी शीघ्र हो और उन्हें इसे देखकर अपने मृतक परिजनों की याद भी न आएं। सिटी डिमोलीशन दल द्वारा इस संपत्ति को पूर्ण रुप से समतल किया जाएंगा व पूल साईट को मिट्टी से भरकर समान भूमि का निर्माण किया जाएगा। वर्तमान में इस मकान की कीमत 8 मिलीयन डॉलर से 16 मिलीयन डॉलर तक आंकी जा रही थी, आंतरिक सूत्रों के अनुसार परिजनों का यह भी दावा है कि इसे भविष्य में उदार मृतक जोड़े के नाम से एक पार्क बना दिया जा सकता हैं, जिससे उनका नाम सदा के लिए अमर हो जाएं।
Comments are closed.