प्रांतीय कटौती के कारण नष्ट होंगे लाखों वृक्ष : ओंटेरियो ट्री नर्सरी

टोरंटो। ओंटेरियो की सबसे बड़ी ट्री नर्सरीज का दावा हैं कि यदि प्रांतीय सरकार ने इसी प्रकार से अपनी कटौतियों वाले सिस्टम को नहीं बदला तो भविष्य में इसका प्रभाव लगभग तीन लाख वृक्षों की देखभाल पर पड़ेगा और इसके प्रभाव से इन वृक्षों के नष्ट होने का कारण प्रबल हो जाएगा। प्रांतीय आर्थिक कटौती के पश्चात इन संगठनों को अधिक से अधिक वृक्षों को सीमित धन में ही अनुरक्षित करना पड़ेगा और देखभाल में कमी का सीधा असर इन वृक्षों की उत्पत्ति पर भी पड़ेगा और धीरे-धीरे ये वृक्ष नष्ट हो जाएंगे। केम्पटवीले, ओंटेरियो में स्थित फरगुसन ट्री नर्सरी के सीईओ एड पेटचशेल ने कहा कि इतने कम धन में वह अधिक स्टाफ नहीं रख सकते और सीमित स्टाफ के कारण वृक्षों की उचित देखभाल भी संभव नहीं हो सकती और इसका सीधा प्रभाव उन्हें धीरे-धीरे नष्ट कर देगें। उन्होंने आगे कहा कि यदि इस नर्सरी का विकास उचित नहीं होगा तो इसका प्रभाव नर्सरी में बिकने वाले वृक्षों पर पड़ेगा और लोग उचित व्यवस्थित वृक्ष नहीं होने के कारण उन्हें कम खरीदना पसंद करेंगे और ये वृक्ष नर्सरी में इसी प्रकार नष्ट हो जाएंगे। आर्थिक कमी के कारण सीधा असर इन वृक्षों पर पड़ेगा कटौती का अर्थ केवल रोजगार में कमी नहीं करना अपितु इनके प्रयोग में होने वाली खाद व उर्वरा पर भी कार्य करना रहेगा। केंद्र सरकार पूर्व में ही पर्यावरण को बचाने का कार्य कर रही हैं और इस अवस्था में इस प्रकार के कट ऑफ सिस्टम को कतई भी मान्यता नहीं दी जा सकती। उन्होंने आगे कहा कि वृक्षों को इस प्रकार से नष्ट नहीं किया जा सकता, इसलिए सरकार ने मौजूदा स्थितियों को समझते इस कटौती पर पुन: विचार करना चाहिए और भविष्य में इस विषय पर कारगर कदम उठाने के लिए और अधिक कार्य करने चाहिए।
You might also like

Comments are closed.