टोरंटो अपार्टमेंट से बचाई गई 300 से अधिक बिल्लियां

– बिल्ली बचाव दल ने सैकड़ों पशुओं को बचाकर, सरकारी अधिकारी ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में पहली बार किसी दल ने आपतिक कार्य को अंजाम दिया
टोरंटो। बिल्ली बचाव दल द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बचाव दल ने पहली बार इतनी बड़ी संख्या में बचाव कार्य को अंजाम दिया और उनकी आजादी का निमत्त बनने से महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। टोरंटो बिल्ली बचाव दल के अनुसार देश में इतना बड़ा बचाव कार्य पहली बार हुआ हैं और जल्द ही इसके समान कार्य करने के लिए और अधिक बचाव कार्य किए जाने की मंशा जाहिर की हैं। बचाव दल ने अपनी वेबसाईट पर लिखा कि इस बचाव कार्य के दौरान उन्होंने 70 से अधिक जीवित बिल्लयिों को बचाया गया, जिन्हें मिलाकर बिल्लियों को बचाने का आंकड़ा 300 से ऊपर जाने की संभावना हैं। वेबसाईट पर जारी रिपोर्ट में अभी उन परिवारों का कोई भी जिक्र नहीं किया गया जिनके घरों में यह बिल्लियां पाली जा रही थी। ग्रुप के अनुसार इस माह होने वाली यह दूसरी सबसे बड़ी बचाव खेप हैं जहां छापामारकर उन बिल्लियों व अन्य दुर्लभ पशुओं को बचाया जाता हैं, जिसमें उन लोगों को चेतावनी देकर उनसे पशु ले लिए जाते हैं और उन्हें भविष्य में इस प्रकार की कोई भी त्रुटि करने के लिए आगाह भी कर दिया जाता हैं। संगठन द्वारा एक माह  में यह दूसरी बड़ी घटना हैं जिसमें इतने अधिक पशुओं को बचाया गया हैं। इससे पहले संगठन ने एक ही घर से 100 से अधिक बिल्लियों को जीवित बचाया था। टीसीआर के अनुसार अत्यधिक बिल्ली प्रेम के कारण कुछ परिवार इस प्रकार की भूल कर देते हैं और अंत में उन्हें दु:ख का सामना करना पड़ता हैं। सिटी के कानून के अनुसार एक घर में अधिक से अधिक छ: बिल्लियों को पाला जा सकता हैं, परंतु इससे अधिक बिल्लियां पालना कानून अपराध माना जाएगा और इसके लिए आरोपी को उचित दंड देना होगा और जुर्माना न भरने के एवज में कैद का भी सामना करना पड़ सकता हैं। टीसीआर की टिप्पणी के अनुसार यह बिल्ली प्रेम उनके पसंदीदा पशु को जोखिम में डाल देता हैं। इसलिए भविष्य में लोगों से ऐसा प्रेम न दिखाने की गुहार लगाई गई हैं।
You might also like

Comments are closed.