सर्जनों की शिकायतों को नकारा रैग्यूलेटर्स ने
– दनफॉर्थ शूटिंग के पश्चात और कठोर गन लॉ बनाने की मांग पर अड़े रैग्यूलेटरों ने प्रांत के उन सैकड़ों डॉक्टरों और सर्जनों की शिकायतों को नकार दिया जिन्होंने इस प्रस्ताव को छोड़ने की मांग की
टोरंटो। ओंटेरियो मेडिकल रैग्यूलेटरों ने शहर के डॉक्टरों और सर्जनों की शिकायत पर अपनी नकरात्मक टिप्पणी देते हुए कहा कि इस प्रकार के पत्रों से डरने की कोई जरुरत नहीं, जो उन्हें दिए जा रहे है। ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों में जबसे ओंटेरियो मेडिकल रैग्यूलेटर गन लॉ को और अधिक सख्त करने की मांग उठा रहे हैं, जबसे डॉक्टरों व सर्जनों को उनके कार्य के दौरान धमकी भरे पत्र दिए जा रहे हैं, जिनसे वे डरकर इस प्रस्ताव से पीछे हट जाएं। परंतु रैग्यूलेटरों का दावा है कि ये केवल डराने वाली धमकी हैं, वे ऐसा कुछ नहीं कर सकते और अपराध को बढ़ाने में सहयोग देकर वे स्वयं अपराधी बन जाएंगे। इस बीच डॉ. नजमा अहमद को मिले एक पत्र को दिखाकर मीडिया को बताया गया कि इस प्रकार से उनके अभियान को रोका जा रहा है, जल्द ही डॉक्टरों का एक ग्रुप सरकारी सुरक्षा विभाग से मिलेगा और इस बारे में चर्चा करेगा। उनके अनुसार अभी 70 से अधिक शिकायतें मिल चुकी हैं। सरकार से इस बारे में जल्द ही कुछ कार्यवाही करने की मांग की जा रही है, जिससे सी-71 को सख्त से सख्त बनाया जा सके।
Comments are closed.