राज ग्रेवाल ने आगामी चुनाव लड़ने में जताया संदेह
– अक्टूबर में होने वाले आम चुनावों को लेकर राज ग्रेवाल ने कहा कि अभी उन्होंने यह सुनिश्चित नहीं किया कि वह चुनाव लड़ेगें या नहीं
– दिसम्बर 20018 में लिबरल पार्टी छोड़ चुके हैं ग्रेवाल
ब्रैम्पटन। ब्रैम्पटन पूर्व के स्वतंत्र सांसद राज ग्रेवाल ने आज एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि आगामी चुनावों में भाग लेने पर उनका संशय अभी भी कायम हैं, अक्टूबर में होने वाले आम चुनावों में उन्होंने हिस्सा लेने का मन नहीं बनाया हैं, उन्होंने स्पष्ट कहा कि अभी तक उनका निर्णय इन चुनावों में भाग लेना का नहीं अपितु भविष्य में कुछ भी नहीं कहा जा सकता, फिर भी उन्होंने ब्रैम्पटन वासियों को बधाई देते हुए कहा कि इतने दिनों तक मेरी सेवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सभी का हार्दिक धन्यवाद, मैं सदा आपके अतुलनीय सहयोग का आभारी रहूंगा और यदि भविष्य में चुनाव लड़ने का मन भी बनाया तो इसी क्षेत्र से चुनाव लड़ने का विचार करुंगा। ज्ञात हो कि दिसम्बर 2018 में राज ग्रेवाल ने लिबरल पार्टी छोड़ दी थी और स्वयं को एक स्वतंत्र सांसद के रुप में घोषित कर दिया था। इस इस्तीफे के पीछे कुछ निजी व मेडिकल कारण हैं, जिन पर बहुत बार चर्चा की जा चुकी है और अब अधिक चर्चा करना व्यर्थ होगा। ग्रेवाल ने माना कि उनकी जुएं की आदत के कारण उनके ऊपर बहुत सा कर्ज हो गया हैं, जिसके कारण पार्टी ने उन्हें अधिक समय तक पार्टी में बने रहने से मना कर दिया था, इसके पश्चात उन्होंने लिखित में हाऊस ऑफ कोमनस में यह बयान दिया था कि अब वह एक स्वतंत्र सांसद है, भविष्य में इनका कोई भी संपर्क नहीं होगा लिबरल पार्टी से। ज्ञात हो कि वर्ष 2014 में ब्रैम्पटन की सभी पांचों सीटें लिबरल ने जीती थी, परंतु इस बार क्या होगा यह तो समय ही बताएंगा।
Comments are closed.