मदद के लिए रैपटर्स कावही लियोनार्ड को रखना होगा : टोरी
– मेयर जॉन टोरी ने मजाक में कहा कि आगामी दिनों में इतना अधिक कार्य करना हैं कि वह रैपटर्स कावही लियोनार्ड को मेयर के रुप में समर्थन दे सकते हैं।
टोरंटो। जुबीलेंट प्रशंसको का मानना है कि सोशल मीडिया पर टोरंटो रैपर्टस ने इस सीरिज को जीतकर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर दी हैं। परंतु उनका खेल प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, जिसके कारण मेयर के कार्य हेतु कावही लियोनार्ड ही श्रेष्ठ रहेगा। इस बात पर टोरंटो मेयर जॉन टोरी ने कोई खास टिप्पणी नहीं की और इसे हल्के में लेते हुए कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि मेयर कार्यों के लिए वह कावही का समर्थन कर सकते है। पत्रकारों से आगामी निर्माण कार्यों की चर्चा करते हुए मेयर ने स्पष्ट कहा कि आगामी वर्ष निर्माण कार्यों से भरा हुआ हैं और सिटी के अनुसार सैकड़ों मरम्मत कार्य इस वर्ष पूर्ण कर लिए जाएंगे। मेयर टोरी ने कहा कि इस बार मीडिया को भी भारी परेशानी हो सकती हैं, क्योंकि उन्हें किसी भी प्रैस वार्ता में व्याखित जवाबों की तुलना में छोटे जवाबों से संतुष्ट करवाया जाएगा, जिससे कम से कम समय में अधिक कार्य किया जा सके। टोरी द्वारा यह टिप्पणी कम बोलने वाले कावही के ऊपर एक तंज था, उनके खराब प्रदर्शन का मजाक बनाते हुए टोरी ने कहा कि उन्हें खेल छोड़कर राजनीति में प्रवेश कर लेना चाहिए जिससे देश के कुछ काम आ सके। उन्होंने आगे कहा कि गेम 7 में उनकी हार से सभी खेलप्रेमियों के दिल टूट गए हैं और इसी कारण सब अपना-अपना गुस्सा इस प्रकार से उतार रहे हैं। टोरी ने माना कि सिटी संबंधी कार्य भी एक खेल की भांति हैं जिसके लिए सोच समझकर कदम उठाने पड़ते हैं अन्यथा पूरा कार्य बिगड़ जाता हैं और उसका हर्जाना पूरी सिटी को उठाना पड़ सकता हैं। टोरंटो खेल के इतिहास में समय गवाह है कि इस प्रकार के कार्यों के लिए खिलाड़ियों ने भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिया हैं। टोरी ने आशा जताई कि आगामी खेलों में पूरी टीम के साथ कावही भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे इसमें कोई दो राय नहीं।
Comments are closed.