दुर्गा ने नहीं गिरवाई थी दीवार, फिर भी अड़ी है सरकार!
नोएडा – एसडीएम दुर्गा के निलंबन पर सूबे के मुखिया अखिलेश अड़ गए हैं। आइएएस लॉबी लगातार दबाव बनाने की कोशिश कर रही है लेकिन मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा है कि आपसी भाईचारा बनाने की जिम्मेदारी अधिकारियों की भी है। इसलिए कार्रवाई ठीक हुई है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि एसडीएम दुर्गा के निलंबन की कार्रवाई ठीक हुई है। गांव कादलपुर के खसरा नंबर 336, रकबा 1370 मीटर जमीन सरकारी अभिलेखों में नवीन परती में दर्ज है। इस जमीन पर बिना प्रशासन की अनुमति के हो रहे धार्मिक स्थल की दीवार तोडऩे को लेकर ही दुर्गा शक्ति जिले, प्रदेश ही नहीं, बल्कि समूचे देश में चर्चा का विषय बनीं।
उनके निलंबन ने उन्हें दिल्ली डीयू का भी हीरो बना दिया है। यहां के भी छात्र उनके समर्थन में आ गए हैं। एसडीएम दुर्गा शक्ति का निलंबन सपा के एक कद्दावर नेता के सांप्रदायिक माहौल बिगडऩे के हालात की जानकारी मुख्यमंत्री को देने के चलते हुआ।
एक अंग्रेजी अखबार में डीएम की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया है कि दीवार दुर्गा शक्ति ने नहीं गिरवाई बल्कि गांव वालों ने ही गिराई। भाजपा ने मुख्यमंत्री से सपा नेता के खिलाफ गलत रिपोर्ट देने के मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।
जिले के आला अफसरों की मानें तो जिले के एक सपा नेता ने शासन के समक्ष कादरपुर गांव का जो चित्र खींचा, उसमें कहा गया था कि एसडीएम ने एक धार्मिक स्थल की दीवार गिरा दी है। जबकि मौके पर कोई धार्मिक स्थल नहीं बना था।
Comments are closed.