भयंकर अग्नि कांड के पश्चात पढ़ाई के लिए लौटे विद्यार्थी

– 7 मई को लगी भयंकर अग्नि कांड में हाई स्कूल की दो मंजिलों के बहुत से कक्षा कमरे पूर्ण रुप से जल गए थे
टोरंटो। यॉर्क मैमोरियल कॉलेज के छात्र लगभग एक सप्ताह पश्चात अपनी कक्षाओं में वापस लौट आएं, जिनकी स्थिति पहले से बदतर हुई थी। ज्ञात हो कि ये कक्षा कमरे 7 मई को लगी आग में जल चुके थे या पूर्ण रुप से उजड़ गए। जॉर्ज हारवी कॉलेजेट इस्टीट्यूट के निकट हाई स्कूल के 880 विद्यार्थी इस घटना के पश्चात प्रभावित हुए। अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार उस दिन स्कूल भवन में पहले एक मंजिल में आग लगी और कुछ समय पश्चात ही आग ने भड़कते हुए दूसरी मंजिल को भी अपने लपटे में ले लिया।  इस आग को बुझाने के लिए 150 अग्निशमन कर्मचारियों की मेहनत काम आई जिन्होंने कठोर प्रयास के पश्चात इस आग पर नियंत्रण प्राप्त किया। अधिकारियों के अनुसार अत्यधिक धुएं के कारण स्थिति पर नियंत्रण पाने में बहुत अधिक कठिनाई पेश आई, जिस कारण से 90 वर्षीय ईमारत कुछ ही घंटो में नष्ट हो गई। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही हैं। विद्यार्थियों की पूरे वर्ष की पढ़ाई का नुकसान न हो इस बारे में यह कक्षाएं जल्द ही आरंभ की गई और छात्रों से भी सहयोग करने की अपील की गई हैं, जिससे उनकी पढ़ाई का कोई भी नुकसान न हो सके। अगले कुछ दिनों में भवन के दूसरे भागों में कक्षाएं लगाई जाएंगी, जिसके कारण छात्रों की पढ़ाई में कोई व्यवधान न आएं। इस अग्निकांड के पश्चात सहयोगियों व दानवीरों से अपील की गई है कि वे छात्रों की मदद के लिए आगे आएं और आग के कारण नुकसान हुई स्टेशनरी को दान देकर इनकी पढ़ाई में सहयोग दें।

You might also like

Comments are closed.