इस वर्ष टोरंटा में सबसे अधिक निर्माण कार्य होंगे : सिटी
टोरंटो। सिटी अधिकारी के अनुसार टोरंटो के नागरिकों के लिए यह सबसे व्यस्तम निर्माणाधीन वर्ष गुजरने वाला हैं, इस वर्ष ग्रीष्म में बहुत से निर्माण कार्यों को प्रारंभ किये जाने की संभावना जताई जा रही हैं। मेयर जॉन टोरी ने बताया कि हमारी यहीं आशा है कि इस वर्ष लगभग 1 बिलीयन डॉलर की परियोजनाओं को आरंभ करने की योजना हैं। इस वर्ष सड़क निर्माण कार्यो और कई मरम्मत कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया हैं, टोरी ने आगे बताया कि इन कार्यों को करने के लिए एक कार्य प्रणाली बनाई गई हैं, जिसके अंतर्गत सभी कार्य योजनाबद्ध तरीके से किया जाएगा, जिससे समय पर इन्हें सफलता के साथ पूरा किया जा सके। सिटी के अनुसार सड़क मरम्मत कार्यों पर 590 मिलीयन डॉलर खर्च किए जाएंगे और परिवहन संबंधी निर्माण कार्यों के लिए भी अलग से राशि उपलब्ध करवाई गई हैं। इन मरम्मत कार्यों में 600 सड़कों को शामिल किया गया हैं। वाटर निर्माण कार्यों के लिए 480 मिलीयन डॉलर का अतिरिक्त खर्च प्रावधानित किया गया हैं, जिसमें वाटरमेन्स, सीवरस, बाढ़ के कारण भूमिगत भवनों की सुरक्षा और स्ट्रोम वाटर प्रबंधन परियोजनाओं को इसमें शामिल किया गया हैं।
सिटी काउन्सिलर जैम्स पेस्टरनेक के अनुसार इन मरम्मत कार्यों से शहर के कई भागों में गंदगी फैलेगी और यह दृश्य लोगों के लिए असहनीय होगा, लेकिन सभी टोरंटो वासियों से यहीं प्रार्थना की जा रही हैं कि वे कुछ समय के लिए धीरज धारण करें और कार्य को उचित प्रकार से होने दें। उन्होंने यह भी अपील करते हुए कहा कि कार्यों के पूर्ण होने से नागरिकों को ही भविष्य में सुविधा मिलेगी। पेस्टरनेक ने आगे कहा कि इस समय देश के कई ईलाकों में जलवायु परिवर्तन के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई हैं, जिसके कारण इन स्थानों के भवनों के भूतल पूर्ण रुप से पानी से लबालब हो गए हैं, जिसके लिए आपात स्थिति में कार्य चल रहा हैं और ऐसी स्थिति भविष्य में और अधिक न हो इसलिए सिटी सीवेज की उचित व्यवस्था करने पर विचार कर रही हैं, जिससे इस प्रकार की स्थितियों से छुटकारा पाया जा सके।
Comments are closed.