सोशल मीडिया कर रहा हैं कानूनों का उल्लंघन : सांसद
सांसद ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कैनेडियनस इस बात पर अभी तक गंभीर नहीं
औटवा। टोरंटो लिबरल के सांसद नाथेनएल ईरसकीन – स्मिथ ने पत्रकारों को बताया कि जिस प्रकार सोशल मीडिया अपने भ्रामक प्रचारों से दुनिया में भय व्याप्त कर रहा हैं, उस पर जल्द ही नियंत्रण नहीं लगाया गया तो इसके विनाश में कैनेडा को भी भारी हानि हो सकती हैं। दुनिया में जातीय हिंसा फैलाने में सोशल मीडिया की भूमिका बहुत अधिक हैं, जिस पर नियंत्रण लगाना बहुत आवश्यक हैं। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में गूगल कैनेडा के प्रतिनिधियों जैशन की और कॉलीन मैक्के से वार्ता चल रही हैं और उनसे प्रार्थना की जा रही हैं कि वे अपने कंपनी को कानूनी दायरे में चलाएं और किसी भी स्वार्थ के कारण कुछ भी ऐसा प्रचार आरंभ नहीं करें जिससे देश में अराजकता फैलें। कैनेडा बहुत ही छोटा देश हैं जो अपने लोकतांत्रिक निर्णयों के लिए विश्व प्रख्यात हैं और यदि इस देश में नीति के साथ चला जाएं तो इसका लाभ सभी को होगा, कैनेडियनस को अपने स्तर का लाभ होगा और गूगल कैेनेडा को प्रचार प्रक्रिया में आर्थिक लाभ भी मिल सकेगा। कंपनी केवल मिलीयनस ऑफ डॉलर के लाभ हेतु कुछ ऐसा प्रचार न करें जिसका नुकसान भविष्य में लोगों को उठाना पड़ सके, इसके लिए कंपनी के अधिकारियों को सुनिश्चित होना होगा। मैक्की ने आगे कहा कि इस प्रकार का कार्य भविष्य में झगड़े का रुप ले लेता हैं। इस वार्ता में गूगल कैनेडा के अधिकारियों ने भी सांसद मैक्की को भरोसा दिलवाया कि वे कोई भी ऐसा कार्य नहीं करेंगे जिससे देश में अराजकता फैलें, आगामी चुनावों में भी इस प्रकार की प्रचार नीति का आयोजन किया जाएगा जिसका लाभ देश के प्रत्येक वर्ग को हैं न कि एक पार्टी का प्रचार प्रसार हो सके। बताया जाता है कि गत दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रचार में गूगल ने अपनी अतुलनीय भूमिका निभाई और उनके प्रचार से लोगों को इतना अधिक प्रभावित किया जिससे आम लोगों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति का पद दिलवा दिया। क्यूबेक सांसद डेविड ग्राहम ने गूगल पर आरोप लगाया कि फेसबुक ने सभी प्रकार के कैनेडियन कॉपीराईटस लॉ का उल्लंघन किया और किसी भी यूजर की निजता का पूरा ध्यान नहीं रखा गया हैं और फेसबुक ने कोई भी अन्य सोशल मीडिया का संचालक उनकी निजी जानकारी का लाभ उठा सकता हैं। आजकल जिस प्रकार सोशल मीडिया अपने लाभ के लिए सभी प्रकार के प्रचार-प्रसार की अनुमति को आज्ञा दे रहा हैं उससे यूरोपीयन यूनियन की डाटा सुरक्षा नियामक का उल्लंघन हो रहा हैं। इसलिए यह कहा जा सकता हैं कि कैनेडा इन बातों को हल्के में नहीं ले सकता, इसके लिए गंभीर व कठोर निर्णय लेने आवश्यक हैं तभी इसका लाभ पूरे देश को मिल सकेगा और कोई भी ऐसी जानकारी पूरे देश में नहीं फैल सकेगी जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घट सके।
Comments are closed.