गन बाईबैक प्रोग्राम के लिए आवश्यक होगी 750,000 डॉलर की
टोरंटो। सरकारी सूत्रों के अनुसार काउन्सिल को इस सप्ताह लगभग 1,200 हथियार प्राप्त हुए जिसके लिए उन्हें अपनी योजना के अनुसार सर्वक्षमा करते हुए इन हथियारों के मूल्य लौटाने होगें, जोकि लगभग 750,000 डॉलर आंकी गई है। ज्ञात हो कि यह तीन सप्ताह चलने वाला कार्यक्रम आगामी 17 मई से प्रारंभ होने जा रहा है, जिसकी सफलता हेतु सिटी काउन्सिल पूरा जोर दे रही हैं। कार्यक्रम के अंतर्गत सिटी ने लंबी बंदूकों के लिए हर्जाना राशि 200 डॉलर और हैंड गनस के लिए 300 डॉलर निर्धारित की हैं। इसे लाने वाले किसी भी व्यक्ति को क्षमा करते हुए इन हथियारों के बारे में कोई भी चर्चा नहीं की जाएगी। परंतु इसके अलावा जिन लोगों के पास इन हथियारों की अधिकता पाई जाएंगी उनसे विवरण पूछा जा सकता हैं और अवैध रुप से इतने अधिक हथियारों का ब्यौरा देना होगा। स्टाफ के अनुसार काउन्सिल ने केवल इन हथियारों का हर्जाना मूल्य ही आंका है जबकि इसके साथ होने वाले अन्य खर्चों पर कोई बात नहीं की गई हैं जबकि सूत्रों के अनुसार आवागमन व रख-रखाव के लिए लगभग 50,000 डॉलर की अतिरिक्त आवश्यकता होगी, जिसे भी इस खर्चें में जोड़ा जाएं। स्टाफ के अनुसार सिटी द्वारा आरंभ इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रांत से गन हिंसा को पूर्णत: समाप्त करना है, जिसके अंतर्गत अवैध हथियारों को हर्जाना राशि देकर प्राप्त किया जा रहा हैं और इस बारे में आरोपी से अधिक पूछताछ भी नहीं की जा रही। शुक्रवार तक इस योजना में 1235 बंदूकें आने की संभावना जताई जा रही हैं, जिसमें से 419 हैंड गनस भी शामिल हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2013 में टोरंटो पुलिस सर्विस ने गन बाईबैक प्रोग्राम के अंतर्गत 500 बंदूके प्राप्त की थी, परंतु इस बार जागरुकता की अधिकता के कारण इसकी संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है।
Comments are closed.