दुबई में भारतीय सिगरेट स्नैचर की मौत

दुबई। सार्वजनिक स्थानों पर किसी अजनबी को धूम्रपान छोडऩे के लिए मनाने के अनोखे तरीके से धूम्रपान के खिलाफ अभियान चलाने वाले एक भारतीय कैंसर मरीज ने दुबई के एक अस्पताल में फेफड़ों के कैंसर से दम तोड़ दिया।
सिगरेट स्नैचर के नाम से मशहूर अब्राहम सैमुअल (53) की रविवार शाम को मौत हो गई। सैमुअल के घर में उनकी पत्नी और दो बेटियां है। गल्फ न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने 35 साल तक हर दिन दो पैकेट सिगरेट पी और 2010 में उन्हें पता चला कि उन्हें फेफड़ों का कैंसर है। इसके बाद वह सार्वजनिक स्थानों पर अनजान लोगों से धूम्रपान छोडऩे के लिए कहने लगे और बाद में उनका नाम सिगरेट स्नैचर पड़ गया।
कुछ दिनों पहले सैमुअल ने एक अखबार से कहा था, जब मैं किसी को धूम्रपान करते देखता हूं तो मैं वहां जाता हूं और उनसे यह छोडऩे के लिए कहता हूं। लोग हमेशा यह पसंद नहीं करते लेकिन मैं खुद को नहीं रोक पाता। कभी-कभार मैं शर्ट उतार लेता हूं और रेडियेशन के निशान दिखाता हूं जिससे कि वो मेरे हालात को जान सके।

You might also like

Comments are closed.