रैपटर्स परेड़ में भाग लेने के लिए कंपनियों के मालिकों ने स्टाफ को दी छुट्टी
टोरंटो। सूत्रों के अनुसार आगामी दिनों में होने वाली रैपटर्स परेड़ में प्रतिभागिता हेतु टोरंटो की कई कंपनियों के मालिकों ने एक बड़ा फैसला लेते हुए बताया कि एनबीए चैम्पीयनस रैपटर्स का स्वागत भव्य तरीके से होना चाहिए उसके लिए हम अपनी कर्मचारियों के मन को नहीं मार सकते और उन्हें भी इस स्वागत परेड़ में हिस्सा लेने का पूर्ण अधिकार हैं, जिसके तहत उन्होंने परेड़ में भाग लेने के लिए उस समय अपने पूर्ण स्टाफ को छुट्टी देने की घोषणा कर दी हैं, जिससे रैपटर्स का सम्मान उचित प्रकार से हो सके। मेयर जॉन टोरी ने कंपनियों के मालिकों की इस घोषणा पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि मालिकों का इस प्रकार से स्टाफ की इच्छा का मान रखना प्रांत के लिए एक अच्छा सूचक हैं और इससे भविष्य में कर्मचारी भी अपने मालिकों के प्रति और अधिक वफादारी प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने यह भी चिंता जताई कि उत्पादन में कुछ कमी आ सकती हैं परंतु मन के आनंद के लिए थोड़ा बहुत संघर्ष करना आवश्यक हैं और इस बार तो मौका देश के सम्मान को आगे बढ़ाने वाले रैपटर्स का हैं, जिसके लिए उनके प्रशंसक यदि परेड़ में शामिल न हो तो कैसा लगेगा? मेयर ने अपने साक्षात्कार में आगे कहा कि मुझे आशा है कि यदि हम अपने कर्मचारियों की प्रशंसा का ध्यान रखेंगे तो वे शीघ्र ही और अधिक मेहनत करके उस समय उत्पादन में हुई कमी को पूरा कर लेगें। सूत्रों के अनुसार यह परेड़ प्रात: 10 बजे से प्रारंभ होगी जिसका आयोजन एक्सीबिशन प्लेस के मैदान से प्रारंभ होकर लेक शोर के पूर्वी क्षेत्र से गुजरता हुआ बाउलवार्ड से निकलता हुआ यॉर्क स्ट्रीट और यूनिवर्सिटी एवैन्यू से निकलेगा। इसका समापन नाथन फिलीप्स स्कावयर पर रात्रि 12:30 बजे होगा। माना जा रहा है कि इस परेड़ में भाग लेने के लिए हजारों प्रशंसक प्रात: 7 बजे से ही एकत्र होना प्रारंभ हो जाएंगे।
मेयर जॉन टोरी ने दो बार की विजेता टीम गोल्डन स्टेट वैरियरस के मुकाबले अपनी टीम को किसी भी प्रकार से निर्बल नहीं बताया उन्होंने कहा कि गेम समाप्त होने के पश्चात ट्रुडो स्वयं यहां आएंगे और विजेता का इजहार करते हुए अपनी खुशी जाहिर करेंगे। टोरी ने बताया कि इन प्रशंसकों की खुशी रैपटर्स की जीत के पश्चात और अधिक दोगुनी हो जाएंगी। ज्ञात हो कि कैनेडियनस रैपटर्स द्वारा हासिल की गई यह जीत एक सराहनीय कार्य होगा।
परेड़ रैली में हजारों प्रशंसकों द्वारा अपने चहेते रैपटर्स को दिया जाएगा हार्दिक आभार :
एनबीए चैम्पीयनस टोरंटो रैपटर्स की शान में सैकड़ो हजारों प्रशंसकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने का मन बना लिया हैं, जिसके लिए अब तो प्रांत की कंपनियों ने भी इस परेड़ में हिस्सा लेने के लिए कुछ समय के अवकाश की घोषणा भी कर दी हैं, जिससे सभी प्रशंसक कर्मचारी इस समय का पूर्ण आनंद उठा सके। ज्ञात हो कि टोरंटो ने यह खिताब पहली बार जीता हैं और इसका उत्साह बनाने के लिए इस परेड़ का आयोजन खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के उत्तम कार्यक्रम के रुप में हो सकता हैं।
Comments are closed.