वेबसाइट पर कमेंट किए, पड़ेंगे 600 कोड़े
आबू धाबी. सऊदी अरब की एक अदालत ने इस्लाम के अपमान का दोषी साबित होने पर एक शख्स को सात साल की कैद और 600 कोड़ों की सजा सुनाई है। जेद्दा के क्रिमिनल कोर्ट ने रईफ बदावी को देश के एंटी साइबर क्राइम लॉ को तोडऩे का दोषी पाया। अदालत ने पाया कि बदावी के वेबसाइट और टीवी पर दिए गए कमेंट इस्लाम का अपमान करते हैं।
मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इसे घोर बर्बर सजा करार दिया है। ह्यूमन राइट्स वॉच के मिडल ईस्ट के डिप्टी डायरेक्टर नदीम हूरी ने कहा कि एक शांतिप्रिय ब्लॉगर को इस तरह की बेतहाशा सख्त सजा सुनाया जाना सऊदी अरब के उन दावों का मजाक बनाता है जो सुधार और धार्मिक विमर्श की बात करते हैं। एक इंसान जो धर्म के बारे में चर्चा करना चाहता था, उसे एक साल तक लॉकअप में रखा और अब सात साल की सजा और 600 कोड़ों की सजा भी सुना दी गई है।
Comments are closed.