डाग फोर्ड द्वारा की गई सभी सरकारी नियुक्तियों की जांच चाहता है विपक्ष
– सूत्रों के अनुसार मिली रिपोर्ट के आधार पर पिछले दिनों की गई कुछ नियुक्तियों में से तीन पद फोर्ड सरकार के प्रमुख स्टाफ कर्मी के रिश्तेदारों को दिए गए, जिसके कारण मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
टोरंटो। ओंटेरियो विधानसभा में सभी विपक्षी दल एकजुट होकर वर्तमान सत्ताधारी फोर्ड सरकार की सरकारी नियुक्तियों की जांच पर अड़ गई हैं, उनके अनुसार प्रीमियर डाग फोर्ड के कार्यालय में नियुक्तियां उनके पूर्व स्टाफ चीफ के रिश्तेदारों को दी जाने की संपूर्ण जांंच हो और यदि यह प्रमाणित होता है तो इस कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। ज्ञात हो कि मंगलवार को फोर्ड ने इस घटना के पश्चात डीन फ्रेंच से इस्तीफा ले लिया हैं और मामले के लिए पूर्ण रुप से फ्रेंच को दोषी करार दिया हैं, उनके अनुसार वह पूर्ण रुप से अनभिज्ञ थे और इस बात का पता चलते ही उन्होंने मामले के लिए जांच कमेटी के आदेश जारी कर दिए है। इस मामले में पूरा विपक्ष एक होता नजर आ रहा हैं, जहां एक ओर एनडीपी अपने विचार दे रही हैं तो दूसरी ओर लिबरलस अपने प्रमाण साबित करने पर जोर दे रही हैं। दोनों प्रमुख पार्टियों का कहना है कि केवल इन तीन नियुक्तियों की जांच के स्थान पर पिछले एक वर्ष में हुई सभी सरकारी नियुक्तियों की जांच हो, जिससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि सरकार का इनसे संबंध था कि नहीं। जिन पदों को शीघ्रता में भरे गए है उनकी जांच में यह अवश्य देखा जाएं कि इनके संपर्क फोर्ड सरकार के किसी पदस्थ के साथ तो नहीं। न्यू डेमोक्रेट प्रमुख मैरिट स्टाईलस ने कहा कि हमने यह कार्य ऐसे किया है जैसे किसी लोमड़ी को ही हैन हाऊस की रखवाली के लिए छोड़ दिया हो। परंतु अब समय बदल गया हैं और गलत कार्य के लिए जनता किसी भी पार्टी को नहीं बक्शती इसके लिए फोर्ड सरकार यदि पारदर्शी है तो उन्हें शीघ्र ही सभी नियुक्तियों को सार्वजनिक करना चाहिए जिससे सभी के मन की शंका दूर हो जाएं और सरकार पर लग रहें लांछनों से मुक्ति मिल जाएं।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों सरकार के मुख्य स्टाफ प्रमुख डीन फ्रेंच ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जब उन आरोप लगाया गया कि उन्होंने अपने रिश्तेदारों को अपनी सिफारिश पर सरकारी पदों पर नियुक्त करवाया। मामले की जांच में पाया गया कि दो विदेश मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के पदों पर उन्होंने अपने रिश्तेदारों को नियुक्त किया, जिसका खुलासा विपक्षी दलों द्वारा किया गया, जिससे प्रांत में फोर्ड सरकार की छवि धूमिल हो रही है। फोर्ड ने इस घटना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए फे्रंच की नियुक्तियों को निरस्त कर दिया और कहा कि वह स्वयं सरकारी नियुक्तियों की जांच करेंगे और उन्हें सुनिश्चित करेंगे। सरकार की महिला प्रवक्ता कायला लेफलाईस ने बताया कि शेष सभी नियुक्तियों की जांच स्वयं प्रीमियर द्वारा की जाएंगी जिससे किसी भी प्रकार की त्रुटि होने की संभावना नहीं होगी। डीन फ्रेंच मामले पर प्रीमियर ने आज अपने दल के सदस्यों के साथ एक बैठक बुलाई, जिसमें यही निर्णय लिया यगा कि आगामी सभी नियुक्तियों पर प्रीमियर स्वयं प्रतिक्रिया दें और योग्य उम्मीदवार को ही पद के लिए चुने जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि न हो सके।
Comments are closed.