डीन फ्रेंच खुलासे के पश्चात सभी नई सरकारी नियुक्तियों को फोर्ड स्वयं जांचेंगे
टोरंटो। ओंटेरियो प्रीमियर डाग फोर्ड ने यह आदेश पारित कर दिए है कि किसी भी नई सरकारी नियुक्ति की जांच वह स्वयं करेंगे और उनकी अनुमति के बिना सरकार का कोई भी विभाग किसी भी नियुक्ति को स्थाई न करें। ज्ञात हो कि पिछले दिनों सरकार के मुख्य स्टाफ प्रमुख डीन फ्रेंच ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जब उन आरोप लगाया गया कि उन्होंने अपने रिश्तेदारों को अपनी सिफारिश पर सरकारी पदों पर नियुक्त करवाया। मामले की जांच में पाया गया कि दो विदेश मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के पदों पर उन्होंने अपने रिश्तेदारों को नियुक्त किया, जिसका खुलासा विपक्षी दलों द्वारा किया गया, जिससे प्रांत में फोर्ड सरकार की छवि धूमिल हो रही है। फोर्ड ने इस घटना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए फे्रंच की नियुक्तियों को निरस्त कर दिया और कहा कि वह स्वयं सरकारी नियुक्तियों की जांच करेंगे और उन्हें सुनिश्चित करेंगे। सरकार की महिला प्रवक्ता कायला लेफलाईस ने बताया कि शेष सभी नियुक्तियों की जांच स्वयं प्रीमियर द्वारा की जाएंगी जिससे किसी भी प्रकार की त्रुटि होने की संभावना नहीं होगी। डीन फ्रेंच मामले पर प्रीमियर ने आज अपने दल के सदस्यों के साथ एक बैठक बुलाई, जिसमें यही निर्णय लिया यगा कि आगामी सभी नियुक्तियों पर प्रीमियर स्वयं प्रतिक्रिया दें और योग्य उम्मीदवार को ही पद के लिए चुने जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि न हो सके। उन्होंने कहा कि डीन ने भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जएगा। इसलिए इस क्रम को तोड़ते हुए प्रीमियर द्वारा स्वयं इस मामले में हस्तक्षेप किया गया और आगामी दिनों में भी इस विषय पर गंभीरता से निर्णय लिए जाएंगे जिससे सरकार पर किसी भी प्रकार का कोई दोषारोपण न हो सके। कैनेडा में सरकारी पदों की चाह का मुख्य रुप उनका वेतन होता हैं और बड़े – बड़े वेतन होने के कारण प्रत्येक व्यक्ति इन पदों पर आसीन होना चाहता हैं। लेकिन कभी-कभी स्थिति बदल जाती है और उम्मीदवार को वह पद नहीं मिल पाता जिसकी उसे पूर्ण उम्मीद होती है।
Comments are closed.