मरम्मत के लिए बंद किया गया डीएवी लेन
टोरंटो। परिवहन सूत्रों के अनुसार डॉन वैली पार्कवे को मरम्मत कार्यों के लिए बंद कर दिया गया हैं, अधिकारियों के अनुसार इस मार्ग को बहुत दिनों से मरम्मत कार्यों की बेहद आवश्यकता थी, जिसके कारण इसके उत्तरी छोर पर लॉरेन्स एवेन्यू ईस्ट और डॉन मिल्स रोड़ के मध्य मार्ग को और दक्षिण छोर पर डॉन मिल्स रोड़ से लॉरेन्स एवैन्यू ईस्ट तक बंद कर दिया गया है। जानकारों के अनुसार नॉर्थबोन्ड और साऊथबोन्ड एचओवी लेन्स के साथ साथ वायनफोर्ड ड्राईवर से सेंट. डेनीस ड्राईव को भी बंद कर दिया गया हैं, माना जा रहा है कि इस बंदी का प्रभाव वाहन चालकों व स्थानीय लोगों पर आगामी अगस्त तक प्रभाव पड़ेगा और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं, जिसके लिए खेद जताया गया। अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि मरम्मत कार्य के दौरान लेन को संकरा किया जाएगा जिससे छोटे वाहन आसानी से निकल सके और एक ओर का कार्य समाप्त होते ही दूसरी ओर का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। सिटी ने बताया कि मरम्मत कार्य आपात कालीन कार्य के रुप में किया जाएगा, जिससे जल्द से जल्द स्थानीय लोगों को मरम्मत के पश्चात उत्तम मार्ग की सुविधाएं मिल सके।
Comments are closed.