टीसीएचसी के भवनों में सिटी स्टाफ ने की नए बदलावों की सिफारिश
टोरंटो। न्यू सिटी एजेंसी जल्द ही टोरंटो कम्युनिटी हाऊसींग कॉरपोरेशन में 80 सीनियरस भवनों को भी शामिल करने की बात कर रही हैं। स्टाफ रिपोर्ट से पूर्व मेयर जॉन टोरी ने भी इस बात को माना था कि टीसीएचसी भवनों में जल्द ही बदलाव करना चाहिए जिससे 14,000 ईकाईयों को और अधिक स्थान मिल सकेगा और कैनेडा में निवास की समस्या पर बहुत हद तक नियंत्रण किया जा सकेगा। इस बदलाव का मुख्य कारण सभी को उचित निवास स्थान उपलब्ध करवाना हैं। जिसकी समस्या आने वाले सालों में और अधिक हो सकती हैं, जानकारों के अनुसार देश में लोग केवल दो समस्याओं से जूझ रहे है पहला निवास की समस्या और दूसरी स्वास्थ्य समस्याएं, यदि इन दोनो पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया जाएं तो अपने आप ही अन्य समस्याओंक का हल प्राप्त हो सके। आज के लोगों से यदि पूछा जाएं तो उनकी मूल समस्याएं क्या है? तो सभी का उत्तर केवल मकान और अच्छा स्वास्थ्य होगा, इसके लिए हम तभी विकास कर सकेंगे, जब इन भवनों पर उचित कार्यवाही तैयार की जाएगी और इसे सभी प्रकार की समस्याओं से दूर रखा जाएगा। सरकार का 2020 तक यहीं लक्ष्य रहेगा कि वरिष्ठ नागरिकों की सेवाएं और दीर्घकालीन कल्याण मंडलों को अधिक से अधिक कार्यरत करना जिससे इन समस्याओं पर जल्द ही उचित प्रारुप तैयार हो सके और भविष्य में यह उत्पन्न ही न हो सके। जानकारों के अनुसार यदि इस लक्ष्य को वर्ष 2020 तक पूर्ण किया जाता है तो इसकी लागत में 1.78 मिलीयन डॉलर का इजाफा होगा, परंतु यदि इसे 2022 तक खींचा जाता है तो इसकी लागत में 5 मिलीयन डॉलर से 6 मिलीयन डॉलर तक का ईजाफा हो सकता हैं, इसलिए सरकार इसे जल्द से जल्द पूर्ण करवाने के बारे में सोच रही हैं, जिससे भविष्य में उसकी योजनाएं धन की कमी के कारण रुक न सकें।
Comments are closed.