पूल में डूबने से युवक की मौत

टोरंटो। पुलिस सूत्रों के अनुसार 30 वर्षीय एक युवक की उसके घर में ही बने पूल में डूबने से संदिग्ध हालत में मौत हो गई। हैमीलटन स्थित इस घर के बैकयार्ड में बने पूल में इस व्यक्ति की लाश मिली, जिसे तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने इसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात्रि 9 बजे इस घटना का पता चला और फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी गई, पुलिस अधिकारियों ने आते ही मृतक युवक को अस्पताल भेजा जिससे पुष्टि हो सके कि वह अभी तक जीवित है या नहीं, जहां डॉक्टरों ने जांच में बताया कि गहरे पानी में डूबने के कारण इसकी मृत्यु हुई हैं। जानकारों के अनुसार गत दिनों में जीटीए में यह तीसरी डूबने की घटना सामने आई हैं: पुलिस ने बताया कि रविवार को भी लेक ओंटेरियो में एक छ: वर्षीय बच्चे के डूबने की खबर सामने आई थी, जिसे उसकी 33 वर्षीय मां ने बचाया। ज्ञात हो कि इस महिला ने अपने बच्चे के साथ फ्लोटिंग डिवाईस भी लगा रखा था, जिससे जैसे ही बच्चा डूबने लगा तो इस उपकरण की मदद से उसकी मां सतर्क हो गई और अपने बच्चे को फौरन पानी से बाहर निकाल लिया। इसके अलावा बर्लिंगटन में एक अपार्टमेंट के स्विमिंग पूल में एक 89 वर्षीय वृद्ध के डूबने का समाचार मिला, जिसकी मृत्यु असावधानी के कारण पानी में डूबने से हो गई।

You might also like

Comments are closed.