न्यू सीनियर्स हाऊसींग एजेंसी के मुद्दे पर काउन्सिल करेगी अंतिम बैठक

– ग्रीष्मावकाश से पहले काउन्सिल मौजूदा प्रस्तावों को पारित करवाने के लिए करेगी सामूहिक बैठक
टोरंटो। टीसीएचसी के नई सीनियरस बिल्डिंगों के निर्माण हेतु नए सीनियरस हाऊसींग कॉरपोरेशन की रुपरेखा तैयार की जा रही हैं। इसके अलावा शहर में होने वाले स्ट्रीट फेस्टीवलों और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के लिए भी योजनाएं बनाई गई हैं। बताया जा रहा है कि ग्रीष्मावकाश से पूर्व काउन्सिल इन मामलों को पारित करने के लिए अपनी अंतिम बैठक करना चाहती हैं, जिससे जिन कार्यों की योजना पूर्ण तरह से तैयार हो गई हैं उन्हें पारित करके कार्यन्वयण आरंभ कर दिया जाएं।
सूत्रों के अनुसार टीसीएचसी की नई योजना के अनुसार 83 सीनियरस भवनों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें लगभग 14000 यूनिटों का निर्माण किया जाएगा। ज्ञात हो कि ये भवन सिटी व क्षेत्रीय ईलाकों में बनाएं जाएंगे जिससे इसका लाभ सभी वर्गों को मिले और शहरी व ग्रामीण सीनियरस की आवास समस्याओं पर नियंत्रण प्राप्त किया जा सके। सूत्रों के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि इन भवनों में वरिष्ठ नागरिकों के रहने के साथ साथ उनके स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा जिसके लिए प्रत्येक भवन में स्वास्थ्य केंद्र का भी प्रबंध होगा जिससे किसी भी वरिष्ठ नागरिक को किसी भी आपात स्थिति में जल्द से जल्द स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सके।
काउन्सिल ने यह भी बताया कि सबसे पहले इस योजना में 10 भवनों का निर्माण होगा जिसका कार्य अगले वष्र 2020 तक पूर्ण करने की आशा जताई जा रही हैं और शेष हाऊसींग योजना को आगामी 2022 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि सबसे पहले बनने वाले 10 भवनों का अनुमानित लागत 1.78 मिलीयन डॉलर बताया जा रहा हैं। जिसे कई प्रकार की बचतों के पश्चात ही सुनिश्चित किया गया हैं। इसके अलावा अधिकारियों ने सिटी में होने वाले स्ट्रीट फेस्टीवलस की लागतों का भुगतान ड्यूटी अधिकारियों को करने का मुद्दा भी आगामी चर्चा में शामिल किया जाएगा।

You might also like

Comments are closed.